अगले साल पाकिस्तान सुपर लीग टूर्नामेंट 14 फरवरी से शुरू होगा। इसमें 8 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाने की घोषणा की गई है। यूएई में टूर्नामेंट शुरू होने के बाद मुकाबला पाकिस्तान में खेले जाएंगे। पीसीबी के सदस्य और पीएसएल के प्रतिनिधियों की मीटिंग के बाद यह तय हुआ है। फाइनल मुकाबला 17 मार्च को कराची में खेला जाएगा। मीटिंग के दौरान खिलाड़ियों के ड्राफ्ट को लेकर भी बातचीत की गई। एहसान मनी इसमें अध्यक्षता कर रहे थे। मनी हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बने हैं। सभी टीमों को रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की सूची देने के लिए कहा गया है। पिछले साल पीएसएल का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर में खेला गया था। इस देश में क्रिकेट की बहाली फिर से करने के लिए यह कदम उठाया गया था। फाइनल मुकाबले में कई नामी विदेशी खिलाड़ियों ने नहीं खेलने की घोषणा करते हुए अपने नाम वापस लिए थे। इस मुकाबले के कुछ समय बाद ही आईसीसी ने विश्व एकादश की टीम को पाकिस्तान भेजा था। वहां तीन मैचों की टी20 सीरीज में विश्व एकादश की टीम में कई खिलाड़ी खेले थे। भारत के आईपीएल की तर्ज पर शुरू किया गया पीएसएल इतना लम्बा नहीं होता। भारतीय टूर्नामेंट विश्व में सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट माना जाता है। ख़ास बात यह भी है कि भारत में जितने विदेशी खिलाड़ी खेलते हैं, उतने पीएसएल में नहीं खेलते।