पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के छठे सीजन के बचे हुए मैच 1 जून को अबुधाबी में शुरू होंगे। उससे पहले टीमों ने कुछ नए खिलाड़ी भी अपने साथ जोड़े हैं। अंतरराष्ट्रीय प्राथमिकताओं के चलते कुछ खिलाड़ी शामिल नहीं हो रहे, ऐसे में नए नामों को शामिल करना लाजमी है। सभी छह टीमों के बारे में आपको भी जानना चाहिए कि किस टीम में कौन सा खिलाड़ी है।
इस्लामाबाद यूनाइटेड: शादाब खान (कप्तान), अहमद सैफी अब्दुल्ला, अली खान, आकिफ जावेद, आसिफ अली, कॉलिन मुनरो, फवाद अहमद, फहीम अशरफ, हसन अली, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद अखलाक, मूसा खान, रोहैल नजीर, उस्मान ख्वाजा, जफर गोहर और जीशान ज़मीर।
कराची किंग्स: इमाद वसीम (कप्तान), अब्बास अफरीदी, आमिर यामीन, अरशद इकबाल, बाबर आजम, चैडविक वॉल्टन, दानिश अजीज, मार्टिन गप्टिल, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद हारिस, थिसारा परेरा, नजीबुल्लाह जाद्रान, नूर अहमद, कासिम अकरम , शरजील खान, वकास मकसूद और जीशान मलिक।
लाहौर कलंदर्स: सोहैल अख्तर (कप्तान), अहमद दानयाल, बेन डंक, कैलम फर्ग्यूसन, दिलबर हुसैन, फखर जमान, हारिस रउफ, जेम्स फॉकनर, माज़ खान, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद हफीज, राशिद खान, सलमान अली आगा, सीकुगे प्रसन्ना, शाहीन शाह अफरीदी, सुल्तान अहमद (जो बर्न्स की जगह), टिम डेविड, जैद आलम और जीशान अशरफ।
मुल्तान सुल्तांस: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), हम्माद आजम, इमरान ताहिर, इमरान खान सीनियर, जॉनसन चार्ल्स, खुशदिल शाह, मोहम्मद उमर, ओबेद मैककॉय, रहमानुल्ला गुरबाज, रिले रॉसोव, शाहिद अफरीदी, शाहनवाज धानी, शान मसूद, शिमरोन हेटमायर (आंशिक रूप से उपलब्ध), सोहैब मकसूद, सोहैबुल्लाह, सोहैल खान, सोहैल तनवीर, उस्मान कादिर और मुहम्मद वसीम।
पेशावर जाल्मी: वहाब रियाज (कप्तान), अबरार अहमद, अमद बट, बिस्मिल्लाह खान, डेविड मिलर (आंशिक रूप से उपलब्ध), फैबियन एलेन (आंशिक रूप से उपलब्ध), फिडेल एडवर्ड्स (आंशिक रूप से उपलब्ध), हैदर अली, इमाम-उल-हक, कामरान अकमल , मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद इरफान सीनियर, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद इमरान रंधावा, रॉवमैन पॉवेल, वकार सलामखिल, शेरफेन रदरफोर्ड, शोएब मलिक और उम्मेद आसिफ।
क्वेटा ग्लैडिएटर्स: सरफराज अहमद (कप्तान), अब्दुल नासिर, आंद्रे रसेल (आंशिक रूप से उपलब्ध), अनवर अली, अरिश अली खान, आजम खान, कैमरून डेलपोर्ट, फाफ डू प्लेसी, हसन खान, जैक विल्डरमथ, जैक वेदरैल्ड, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद हसनैन , मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सैम अयूब, उस्मान खान, उस्मान शिनवारी, जाहिद महमूद और ज़हीर खान।