लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के छठे संस्करण से पहले तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को अपना नया कप्तान बनाया है। लाहौर आधारित फ्रेंचाइजी ने सोमवार को नए सीजन से पहले मीडियो को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।
शाहीन शाह अफरीदी लाहौर कलंदर्स का अतुल्नीय हिस्सा रहे हैं। उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 37 मैचों में 7.65 की इकोनॉमी दर से 50 विकेट लिए।
लाहौर कलंदर्स ने कप्तान के नाम की घोषणा की तब अफरीदी कांफ्रेंस में मौजूद थे। वह सोहेल अख्तर से यह जिम्मेदारी लेंगे।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बड़ी खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'बहुत धन्यवाद। मेरे ख्याल से लाहौर कलंदर्स सिर्फ एक टीम नहीं, यह परिवार है। फ्रेंचाइजी ने हमेशा युवाओं को पीएसएल में मौका दिया है। हमने देखा कि वो अब विदेशी लीग में खेल रहे हैं। कुछ ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रहे हैं तो कुछ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।'
तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'मैं लाहौर कलंदर्स का आभारी हूं क्योंकि जब मैं फ्रेंचाइजी से जुड़ा था, तब सिर्फ अंडर16 या अंडर-19 क्रिकेट खेला था। इसलिए मैं टीम मालिकों और प्रबंधन को धन्यवाद देना चाहता हूं कि लाहौर कलंदर्स का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी के लिए मुझ पर विश्वास किया।'
अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं: शाहीन अफरीदी
शाहीन अफरीदी ने लाहौर कलंदर्स के साथ यात्रा को शानदार करार दिया और उम्मीद जताई कि कप्तान बनने के बाद यह और बेहतर होती जाएगी। उन्होंने कहा, 'लाहौर कलंदर्स को हमेशा मैं अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करता रहा हूं। मैं इसे जारी रखने की कोशिश करूंगा। यह अब तक शानदार यात्रा रही है और उम्मीद करता हूं कि यह और बेहतर होती जाएगी।'
पीएसएल 2022 की शुरूआत कराची में 27 जनवरी से होगी। लाहौर कलंदर्स अपना पहला मैच 29 जनवरी को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ खेलेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि शाहीन अफरीदी के नेतृत्व में टीम कैसा प्रदर्शन करेगी।