गौतम गंभीर का लगातार तीसरा धुआंधार अर्धशतक, रैना की घातक गेंदबाजी, भारत 10 विकेट से जीता

गौतम गंभीर लगातार बेहतरीन खेल रहे हैं
गौतम गंभीर लगातार बेहतरीन खेल रहे हैं

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के चौथे मुकाबले में इंडिया महाराजा ने धमाका करते हुए एशिया लायंस को 10 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया लायंस ने 5 विकेट पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए इंडिया महाराजा ने बिना विकेट गंवाए 159 रन बनाकर 13वें ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया। गौतम गंभीर ने लगातार तीसरी बार फिफ्टी जमाई।

इंडिया महाराजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन एशिया लायंस की तरफ से अच्छी शुरुआत देखने को मिली। उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने पहले विकेट के लिए 73 रनों की भागीदारी की। इस बीच दिलशान 32 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। हफीज 2 और मिस्बाह बिना खाता खोले आउट हो गए। उपुल थरंगा ने शानदार फिफ्टी जमाई और 48 गेंदों का सामना कर 69 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए। असगर अफगान ने 15 और अब्दुल रज्जाक ने 27 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तरह एशिया लायंस ने 5 विकेट पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया। सुरेश रैना ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किये।

जवाबी पारी में खेलते हुए इंडिया महाराजा ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया। ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने एशिया लायंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी। दोनों ने नाबाद अर्धशतक जमाए। गौतम गंभीर ने लीग का लगातार तीसरा अर्धशतक जमाया। वह 36 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद लौटे। उथप्पा ने 39 गेंदों में नाबाद 88 रनों की पारी खेली और इंडिया महाराजा ने दस विकेट से जीत दर्ज कर ली। लीग में दो मैच लगातार हारने के बाद इंडिया महाराजा की यह पहली जीत है।