पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के 18वें मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को पराजित कर दिया। लाहौर ने 17 रनों से इस मैच में जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए लाहौर ने 148 रन बनाए। जवाबी पारी में खेलते हुए क्वेटा 7 विकेट पर 131 रन ही बना पाई।
क्वेटा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लाहौर के ओपनर मिर्जा बैग और फखर जमान क्रमशः 2 और 4 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। शफीक 15 और सैम बिलिंग्स 2 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद भी लगातार विकेट गिरे लेकिन सिकन्दर रजा ने धमाका कर दिया। सिकन्दर रजा ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 34 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए। राशिद खान ने 21 रन बनाए और लाहौर 148 रन बनाकर आउट हो गई। नवीन उल हक और मोहम्मद नवाज ने 2-2 विकेट झटके।
क्वेटा की शुरुआत भी खराब रही और ओपनर बल्लेबाज यासिर खान 14 और विल स्मीड 32 रन बनाकर आउट हो गए। मार्टिन गप्टिल भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा अन्य बल्लेबाज भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। सरफराज अहमद 27 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह क्वेटा टीम 7 विकेट पर 131 रन बना पाई। आवश्यक रन रेट के हिसाब से बल्लेबाज नहीं खेल पाए। लाहौर के लिए हारिस रऊफ ने 3 विकेट झटके। राशिद खान 2 विकेट लेने में सफल रहे। कम स्कोर के बाद भी लाहौर ने मुकाबला जीत लिया और इसका क्रेडिट सिकन्दर रजा की धमाकेदार पारी को जाता है।