मोहम्मद रिज़वान ने एक बार फिर खेली तूफानी पारी, टीम को मिली जीत

Pakistan v England - ICC Men
मोहम्मद रिज़वान बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं

पाकिस्तान सुपर लीग में डबल हेडर में दो मैच खेले गए। इसमें पहले मैच में मुल्तान सुल्तांस ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को पराजित कर दिया। इसके बाद दूसरे मुकाबले में कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स की टीम को हरा दिया।

Ad

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। शान मसूद 3 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन मोहम्मद रिज़वान की फॉर्म बरकरार रही। वह 38 गेंदों का सामना कर 50 रन बनाने में सफल रहे। उनके अलावा राइली रूसो और डेविड मिलर के बल्ले से भी रन देखने को मिले। रूसो ने 36 रनों की पारी खेली। मिलर ने धुआंधार अंदाज में खेलते हुए 25 गेंदों में 52 रनों की तूफानी पारी खेली। पोलार्ड 21 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह मुल्तान ने 4 विकेट पर 190 रन बनाए। इस्लामाबाद के लिए चार गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला। जवाबी पारी में खेलते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड की खराब शुरुआत रही। पॉल स्टर्लिंग 5 रन बनाकर आउट हो गए। हसन नवाज ने 21 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए। हालांकि रासी वैन डर डुसेन ने 49 रन बनाए लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। मुनरो ने भी 31 रन बनाए। अठारहवें ओवर में इस्लामाबाद 138 रनों के स्कोर पर आउट हो गई। मुल्तान के लिए अब्बास अफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। इशानुल्लाह, मोहम्मद इलियास और उसामा मीर ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।

कराची किंग्स के खिलाफ लाहौर कलंदर्स ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कराची के ओपनर जेम्स विन्स और मैथ्यू वेड ने मिलकर धमाका किया और पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। वेड 36 और विन्स 46 रन बनाकर आउट हो गए। निचले क्रम से इमाद वसीम ने नाबाद 35 और बेन कटिंग ने 20 रनों की पारी खेल टीम का स्कोर 5 विकेट पर 185 रनों तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलते हुए लाहौर ने नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाए। सिर्फ मिर्जा ताहिर ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे और टीम 118 पर सिमट गई। कराची के लिए आकिफ जावेद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। बेन कटिंग और आमिर यामिन ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications