फखर जमान ने खेली धुआंधार पारी, टीम को दिलाई बड़ी जीत

Pakistan v Australia - ICC Men
जमान ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की (फ़ाइल फोटो)

पाकिस्तान सुपर लीग में रविवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तांस को पराजित कर दिया। दूसरे मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने पेशावर ज़ाल्मी को हरा दिया।

Ad

कराची ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 167 रनों का स्कोर हासिल किया। मैथ्यू वेड ने 46 और विंस ने 27 रन की पारी खेली। तैयब ताहिर ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 46 गेंदों पर 65 रन बनाए और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। मुल्तान के लिए इशानुल्लाह ने 2 विकेट झटके। मुल्तान के ओपनर बल्लेबाज शान मसूद और मोहम्मद रिजवान ने क्रमशः 25 और 29 रन बनाए। उनके अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। मुल्तान 101 रन बनाकर आउट हुई। कराची के लिए शोएब मलिक और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट झटके। इमाद वसीम और आक़िफ़ जावेद को 2-2 विकेट मिले।

पेशावर के खिलाफ पहले खेलते हुए लाहौर ने 3 विकेट पर 241 रन बनाए। फखर जमान ने 45 गेंदों में 96 रन बनाए। उनके अलावा शफीक ने 75 और सैम बिलिंग्स ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली। इस तरह लाहौर ने बड़ा स्कोर अर्जित किया। पेशावर के लिए रियाज ने 2 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए पेशावर ने भी अच्छा मुकाबला किया। अयूब ने 51 और कैडमोर ने 55 रन बनाए। राजपक्षे ने 24 और रोवमैन पॉवेल ने 20 रन बनाए। इस तरह पेशावर ने 9 विकेट पर 201 रन बनाए। लाहौर के लिए शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट झटके। जमान खान को 2 विकेट मिले।

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications