बाबर आज़म की धीमी पारी, फिर भी टीम को मिली जीत

Bangladesh v Pakistan - Tri-Series: 1st T20
स्ट्राइक रेट के हिसाब से बाबर आज़म पीछे रहे (फ़ाइल फोटो)

पाकिस्तान सुपर लीग में मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में पेशावर ज़ाल्मी ने लाहौर कलंदर्स को हरा दिया। दूसरे मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तांस को पराजित कर दिया।

पेशावर जाल्मी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सैम अयूब और बाबर आज़म ने मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। इस बीच अयूब 36 गेंद में 68 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद हारिस 9 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। बाबर आज़म ने 41 गेंद में 50 रनों की पारी खेली। कैडमोर के 36 रनों की बदौलत पेशावर 207 रन बनाकर आउट हो गई। लाहौर के लिए शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट झटके। उनके अलावा हारिस रऊफ ने भी 2 विकेट हासिल किये। जवाब में खेलते हुए लाहौर की टीम 172 के कुल स्कोर पर आउट हो गई। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हुसैन तलत रहे। उन्होंने 37 गेंद में 63 रन बनाए। शाहीन अफरीदी के बल्ले से भी 36 गेंद में 52 रन आए। सिकंदर रजा ने 20 रन बनाए। अन्य सभी खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए और पेशावर ने मैच जीत लिया। पेशावर के लिए अरसद इकबाल और वहाब रियाज ने 3-3 विकेट अपने नाम किये।

दूसरे मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तांस को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने 5 विकेट पर 205 रन बनाए। शान मसूद ने सबसे ज्यादा 75 रनों की पारी खेली। इसके लिए उन्होंने 50 गेंदों का सामना किया। मोहम्मद रिजवान ने 33 रन बनाए। बाद में टिम डेविड ने 27 गेंदों का सामना कर 60 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस्लामाबाद के लिए शादाब खान और मोहम्मद वसीम ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए इस्लामाबाद ने 1 गेंद शेष रहते 8 विकेट पर 209 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। मुनरो ने 40 और शादाब खान ने 44 रन बनाए। निचले क्रम से फहीम अशरफ ने 26 गेंद में नाबाद 51 रन बनाए। इस तरह इस्लामाबाद ने करीब जाकर मैच अपने नाम कर लिया। मुल्तान सुल्तांस के लिए अनवर अली ने 3 विकेट झटके। इशानुल्लाह और उसामा मीर को भी 2-2 विकेट मिले।

Edited by निरंजन
Be the first one to comment