बाबर आजम हुए फ्लॉप, टीम ने बड़ा स्कोर बनाकर जीता मैच 

Pakistan v England - ICC Men
बाबर आज़म बतौर ओपनर अच्छा नहीं कर पाए (फाइल फोटो)

पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में 17वां मैच कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पेशावर ने कराची को 24 रनों के अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर ने 5 विकेट पर 197 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए कराची किंग्स 8 विकेट पर 173 रनों का स्कोर हासिल कर पाई और मुकाबला गंवा बैठी।

कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बेहतरीन काम किया। पेशावर के कप्तान और ओपनर बाबर आज़म अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उनके अलावा मोहम्मद हारिस भी बिना खाता खोले आउट हो गए। सैम अयूब एक रन बनाकर आउट हुए, तब स्थिति खराब रही लेकिन कैडमोर और हसीबुल्लाह खान ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जमाए। कैडमोर 56 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीँ हसीबुल्लाह ने 50 रन बनाए। उनके अलावा रोवमैन पॉवेल ने आकर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। वह 34 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह ऊपरी क्रम के विकेट गिरने के बाद भी पेशावर ने 5 विकेट पर 197 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। कराची किंग्स के लिए मोहम्मद आमिर ने 4 विकेट झटके।

जवाब में कराची ने एडम रोसिंगटन का विकेट सबसे पहले गंवाया। वह 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद स्थिति अच्छी नहीं रही और विकेट गिरे। इस दौरान मैथ्यू वेड ने एक छोर पर खड़े होकर अर्धशतक जमाया। वह 53 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा इमाद वसीम ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए फिफ्टी जड़ी लेकिन ये रन नाकाफी रहे। वह 30 गेंदों का सामना कर 57 रनों की नाबाद पारी खेलने में सफल रहे। अंततः कराची किंग्स 8 विकेट पर 173 रनों का स्कोर हासिल कर पाई। आमिर जमाल और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 3-3 विकेट झटके। मुजीब उर रहमान के खाते में भी 2 विकेट आए।

Edited by निरंजन
Be the first one to comment