पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के दसवें मुकाबला में लाहौर कलंदर्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 63 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर्स ने 6 विकेट पर 198 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। क्वेटा ने 8 विकेट पर 135 रन बनाए।
क्वेटा ने टॉस जीतकर लाहौर को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। लाहौर के ओपनर मिर्जा बैग और फखर जमान ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। फखर जमान 14 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद मिर्जा बैग भी 31 रन बनाकर चलते बने। कामरान गुलाम के बल्ले से 21 रन आए। इन सबके बीच शाई होप ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 32 गेंदों में 47 रन बनाए। सिकन्दर रजा ने 32 रन की नाबाद पारी खेली। इस तरह लाहौर के सभी बल्लेबाजों ने अहम योगदान देते हुए टीम का स्कोर 6 विकेट पर 198 रन तक पहुंचा दिया। क्वेटा के लिए ओडियन स्मिथ और कैस अहमद ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। मोहम्मद नवाज और मोहम्मद हसनैन को 1-1 विकेट मिला।
जवाब में खेलते हुए क्वेटा के ओपनर बंगलजई बिना खाता खोले आउट हो गए। मार्टिन गप्टिल 15 रन बनाकर चलते बने। जेसन रॉय ने अपनी शानदार फॉर्म दर्शाई और आकर्षक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वह 30 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 5 छक्के आए। अन्य सभी बल्लेबाज खास नहीं कर पाए। कप्तान सरफराज अहमद 16 रन बनाकर नाबाद रहे। क्वेटा 8 विकेट पर 135 रन तक पहुँच पाई। लाहौर कलंदर्स के लिए शाहीन अफरीदी और डेविड वीजे ने 3-3 चटकाए।