पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 के 9वें मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 4 विकेट के अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए क्वेटा ने 4 विकेट पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए पेशावर जाल्मी ने उन्नीसवें ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए पेशावर ने क्वेटा के ओपनर जेसन रॉय और गप्टिल को जल्दी आउट कर दिया। दोनों बल्लेबाज क्रमशः 14 और 12 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद नवाज भी 2 रन बनाकर चलते बने। मुश्किल स्थिति में सरफराज ने कप्तानी पारी खेलते हुए 39 रनों का योगदान दिया। उनके बाद इफ्तिखार अहमद ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके और 4 छक्कों की सहायता से 34 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए। ओडियन स्मिथ ने भी 12 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाकर टीम को 4 विकेट पर 154 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया। उस्मान कादिर ने पेशावर के लिए 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पेशावर के लिए मोहम्मद हारिस 18 और बाबर आजम 19 रन बनाकर आउट हो गए। सैम अयूब खाता खोले बिना आउट हो गए। कैडमोर 9 रन बनाकर चलते बने। इस समय पेशावर खराब स्थिति में थी लेकिन रोवमैन पॉवेल और जेम्स नीशम ने क्रमशः 36 और 37 रन बनाकर टीम को सहारा प्रदान किया। उनके बाद शनाका ने नाबाद 16 और वहाब रियाज ने नाबाद 10 रन बनाए। इस तरह जाल्मी ने 6 विकेट पर 157 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। क्वेटा के लिए मोहम्मद हसनैन ने अच्छी गेंदबाजी की और 3 विकेट झटके।