PSL 2024 के पहले मैच में गत विजेता लाहौर कलंदर्स को इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 8 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए लाहौर की टीम ने 20 ओवर में 195/5 का स्कोर बनाया, जवाब में इस्लामाबाद की टीम ने 18.2 ओवर में 200/2 का स्कोर बनाया। इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान (41 गेंद 74* और 1/24) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन लाहौर कलंदर्स की शुरुआत शानदार रही। साहिबज़ादा फरमान ने फखर जमान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। हालाँकि, इस साझेदारी में फखर ने सिर्फ 13 रनों का योगदान दिया और वह सातवें ओवर में आउट हुए। साहिबज़ादा ने अर्धशतक जमाया और 11वें ओवर में 89 के स्कोर पर आउट होने से पहले 36 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली।
इन दोनों के आउट होने के बाद रासी वैन डर डुसेन और अब्दुल्लाह शफीक ने पारी को आगे बढ़ाया एवं स्कोर को 150 के पार ले गए। शफीक ने 28 रन बनाये और 18वें ओवर में आउट हुए। डेविड वीजे ने भी 14 रन बनाये। डुसेन ने बेहतरीन पारी खेली और 41 गेंदों में 71 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी पारी में चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। लाहौर कलंदर्स की तरफ से टाइमल मिल्स ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए ओपनिंग बल्लेबाजों ने 41 रन जोड़े। कॉलिन मुनरो ने 5 रन बनाये और पांचवें ओवर में चलते बने। एलेक्स हेल्स ने 28 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली और 62 के स्कोर पर आउट हुए। यहाँ से शादाब खान और आगा सलमान के बीच 67 गेंदों में 138 रनों की अविजित साझेदारी हुई और टीम ने 19वें ओवर में जीत दर्ज कर ली। शादाब ने 41 गेंदों में नाबाद 74 और आगा सलमान ने 31 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाये। लाहौर कलंदर्स की तरफ से ज़मान खान और सलमान फ़य्याज़ को एक-एक विकेट मिला। वहीं, शाहीन अफरीदी एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए।