स्पॉट फिक्सिंग मामले में शर्जील खान का नासिर जमशेद को लेकर सनसनीखेज खुलासा

निलंबित ओपनिंग बल्लेबाज शर्जील खान ने दावा किया है कि 2017 पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में उन पर लगा स्पॉट फिक्सिंग का आरोप गलत है और वह जल्द ही निर्दोष साबित होंगे। 27 वर्षीय ने अनंतिम प्रतिबंध लगने के बाद जो कुछ भी हुआ उसका खुलासा किया है। वह इस बात पर बरक़रार रहे कि पाकिस्तान के ओपनर नासिर जमशेद ने उन्हें बहकाया और कथित सह षड्यंत्रकारी खालिद लतीफ़ को भी फिक्सिंग स्कैंडल में शामिल बुकी से मिलवाया। शर्जील ने कहा, 'मैंने देश की प्रतिष्ठा पर कोई आंच नहीं आने दी है, बहुत ही जल्द मामला साफ हो जाएगा। नासिर जमशेद ने हमें इस व्यक्ति (बुकी) से यह कहकर मिलवाया कि वह फैन है। बात करते ही हम उठ गए क्योंकि हमें एहसास हुआ कि वह क्या चाहता है। मैंने और खालिद ने कुछ गलत नहीं किया है।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है जिससे देश की इज्जत पर कोई आंच आए और सभी चीज जल्द ही स्पष्ट हो जाएंगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मुझे मीडिया से मुखातिब होने के लिए मना किया है, लेकिन मुझे भरोसा है कि सभी चीजें जल्द ही ठीक हो जाएंगी।' इस महीने की शुरुआत में शर्जील और खालिद को पीसीबी की भ्रष्टाचार विरोधी संहिता ने अंतर्गत स्पॉट फिक्सिंग में हिस्सा लेने के लिए प्रावधिक निलंबित कर दिया था। दोनों के केंद्रीय अनुबंध रद्द कर दिए गए और पीसीबी ने दोनों बल्लेबाजों को शो कॉज नोटिस दिया। वहीं जमशेद को बुकी यूसुफ़ के साथ गिरफ्तार किया गया। हालांकि यूनाइटेड किंगडम की नेशनल क्राइम एजेंसी द्वारा पहली सुनवाई के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज को अप्रैल तक के लिए जमानत मिल गई है। पीसीबी के चेयरमैन शहरयार खान फैसला बता चुके हैं कि अधिकारियों ने शर्जील और खालिद के खिलाफ पर्याप्त सबूत इकठ्ठा कर लिए हैं। बोर्ड द्वारा रिलीज़ की गई चार्ज शीट में इस्लामाबाद यूनाइटेड के दोनों बल्लेबाजों पर क्लॉज़ दो के सेक्शन के उल्लंघन 2।1।1, 2।1।2, 2।1।3, 2।1।4, 2।4।4, 2।4।5 का दोषी पाया है। इसका मतलब है कि मैच से इतर बुकी से मिलने की या फिर रिश्वत लेना या देना पर सख्त कार्रवाही होती है। आरोप पत्र पीएसएल के दूसरे संस्करण के उद्घाटन मैच में चर्चा का केंद्र बना था। यह मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर ज़ल्मी के बीच खेला गया था, जिसमें पेशवा की जीत हुई थी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications