इंडियन प्रीमियर लीग को पीछे छोड़ देगा पाकिस्तान प्रीमियर लीग : शाहिद अफरीदी

कुछ ही दिन पहले कश्मीर को लेकर भारत विरोधी बयान देने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक और बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान प्रीमियर लीग बड़ी प्रतियोगिता है और ये जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग से आगे निकल जाएगी। अफरीदी यही नहीं रुके और उन्होंने कहा कि अगर मुझे आईपीएल में खेलने के लिए बुलाया भी जाता है तो मैं वहां खेलने नहीं जाउंगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग बड़ा टूर्नामेंट है और ये आईपीएल को पीछे छोड़ देगा। अफरीदी ने आगे कहा कि मुझे पीएसएल में काफी मजा आ रहा है और मुझे आईपीएल की जरुरत नहीं है। मुझे आईपीएल में ना कोई दिलचस्पी है और ना ही थी। गौरतलब है शाहिद अफरीदी ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर कश्मीर को लेकर भारत विरोधी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत अधिकृत कश्मीर में बेगुनाहों को मारा जा रहा है और संयुक्त राष्ट्र संघ को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए।

इसके बाद कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने उनके इस बयान की निंदा की थी और उन्हें करारा जवाब दिया था। मोहम्मद कैफ ने लिखा था कि अगर पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे होते तो शाहिद अफरीदी ये बयान ना देते।

शायद शाहिद अफरीदी ने ये आईपीएल को लेकर ये बयान मोहम्मद कैफ के ट्वीट के जवाब में कहा है। वैसे देखा जाए तो आईपीएल के आगे पीएसएल कही नहीं टिकती है। अफरीदी के उस बयान की कई और दिग्गज क्रिकेटरों ने भी निंदा की थी। विराट कोहली ने कहा था कि एक भारतीय होने के नाते आप वही चीज करेंगे जो आपके देश के लिए बेहतर हो और मैंने हमेशा भारत का हित चाहा है। अगर कोई मेरे देश का विरोध करता है तो निश्चित तौर पर मैं उसकी खिलाफत करुंगा। कोहली ने ये भी कहा कि अभी उन्हें इस मामले की पूरी तरह से जानकारी नहीं है कि अफरीदी ने क्या कहा है लेकिन हम हमेशा अपने देश का भला चाहते हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि भारत अपने आंतरिक मसले खुद सुलझा सकता है। हमारे देश में इतने काबिल लोग हैं कि वे देश को अच्छी तरह से चला सकें। किसी बाहरी को ये बताने की जरुरत नहीं कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। वहीं कपिल देव ने कहा था कि अफरीदी कौन हैं ? हमें ऐसे लोगों को ज्यादा महत्व नहीं देना चाहिए। अफरीदी के इस ट्वीट पर दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी उनको करारा जवाब दिया था। उन्होंने लिखा था कि 'कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा। कश्मीर वो पवित्र धरती है जहां मेरे पूर्वजों का जन्म हुआ था। उम्मीद करता हूं कि शाहिद अफरीदी भाई पाकिस्तानी सेना से कहेंगे कि वो कश्मीर में दहशत और आतंकवाद फैलाना बंद करेंगे। हम भी खून-खराबा और हिंसा नहीं बल्कि शांति चाहते हैं।"

वहीं शिखर धवन ने भी ट्वीट कर अफरीदी को मुंहतोड़ जवाब दिया था।

Edited by Staff Editor