ECS T10 Kiel (Germany) के दूसरे सेमीफाइनल में PSV Hann-Munden (PSV) का सामना MTV Stallions (MTV) के खिलाफ किएल क्रिकेट ग्राउंड में होगा।
ECS T10 Kiel के दूसरे क्वार्टरफाइनल में PSV Hann-Munden ने SG Hameln को 48 रनों से हराया, वहीं चौथे क्वार्टरफाइनल में MTV Stallions ने VFB Fallersleben को रोमांचक मैच में चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
ECS T10 Kiel (PSV vs MTV) के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
PSV Hann-Munden
असदुल्लाह सांगरी, गुलरेज़ मुस्तफा, इमरान हाफिज, अदील अहमद, साजिद जबरखेल, अमीन जादरान, अवलखान सफी, वाहिद मुहम्मद, खान वली खान, मतीउल्लाह युसुफ़ज़ई, जुनैद जावेद
MTV Stallions
सचिन मैंडी, बृजेश प्रजापति, बिक्रमजीत सिंह सहगल, बासित ओरया, ससंका सनका, प्रशांत पोथरलंका, मोहम्मद फ़ारूक़ अरबज़ई, गौरव सिंह राठौर, उज्वल गाडीराजू, प्रकाश सिंह, असग़र अमरखिल
मैच डिटेल
मैच - PSV Hann-Munden vs MTV Stallions, दूसरा सेमीफाइनल
तारीख - 12 जून 2021, 2.30 PM IST
स्थान - किएल क्रिकेट ग्राउंड, किएल
पिच रिपोर्ट
किएल क्रिकेट ग्राउंड में अभी तक के मैचों को देखते हुए पहले खेलते हुए 90 से ऊपर का स्कोर मैच जीतने वाला साबित हो सकता है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की नज़रें 90-100 के स्कोर पर होगी। क्वार्टरफाइनल में PSV Hann-Munden ने पहले खेलते हुए 121 रनों का विशाल स्कोर बनाया था।
ECS T10 Kiel Dream11 Fantasy Suggestions (PSV vs MTV)
Fantasy Suggestion#1: सचिन मैंडी, इमरान हाफिज, अदील अहमद, मतीउल्लाह युसुफ़ज़ई, गुलरेज़ मुस्तफा, अवलखान सफी, मोहम्मद फ़ारूक़ अरबज़ई, गौरव सिंह राठौर, उज्वल गाडीराजू, प्रकाश सिंह, अमीन जादरान
कप्तान: अवलखान सफी, उप-कप्तान: गौरव सिंह राठौर
Fantasy Suggestion#2: असदुल्लाह सांगरी, इमरान हाफिज, अदील अहमद, बासित ओरया, गुलरेज़ मुस्तफा, अवलखान सफी, मोहम्मद फ़ारूक़ अरबज़ई, गौरव सिंह राठौर, उज्वल गाडीराजू, प्रकाश सिंह, अमीन जादरान
कप्तान: अमीन जादरान, उप-कप्तान: अदील अहमद
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें