ECS T10 Prague के 31वें मैच में Prague Spartans Vanguards (PSV) का सामना प्राग में United CC (UCC) के खिलाफ है।
ECS T10 Prague के ग्रुप बी में Prague Spartans Vanguards ने अभी तक 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं, वहीं United CC को 6 मैचों में से सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है। दोनों टीमें इस मैच में जीत हासिल कर अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारना चाहेगी। ग्रुप बी में Brno Rangers की टीम 6 में से 6 मुकाबले जीतकर पहले स्थान पर मौजूद है।
ECS T10 Prague (PSV vs UCC) के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
Prague Spartans Vanguards
सत्यजीत सेनगुप्ता, शोभित भाटिया, वैसाख जगनिवसन, क्रांति वेंकटस्वामी, अरमान भुइयां, नीरज त्यागी (कप्तान), फ़ारूक़ अब्दुल्लाह शेख, शनमुगन रवि, संदीप कुमार, विग्नेश कुमार, सुहैब वानी
United CC
प्रमोद बगौली (कप्तान), अभिमन्यु सिंह, आयुष शर्मा, श्यामल जोशी, रितेश खन्ना, मुस्तफा नवाब, चेतन शर्मा, अमित पांगरकर, नीलेश पंडित, कुणाल देशमुख, मनीष सिंह
मैच डिटेल
मैच - Prague Spartans Vanguards vs United CC, मैच 31
तारीख - 11 मई 2021, 4.30 PM IST
स्थान - विनोर क्रिकेट ग्राउंड, प्राग
पिच रिपोर्ट
विनोर क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार है और पहली पारी का औसत स्कोर 90 है। हालाँकि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही हो सकता है।
ECS T10 Prague Dream11 Fantasy Suggestions (PSV vs UCC)
Fantasy Suggestion#1: अभिमन्यु सिंह, श्यामल जोशी, वैसाख जगनिवसन, क्रांति वेंकटस्वामी, अरमान भुइयां, प्रमोद बगौली, सत्यजीत सेनगुप्ता, आयुष शर्मा, मुस्तफा नवाब, फ़ारूक़ अब्दुल्लाह शेख, शनमुगन रवि
कप्तान: सत्यजीत सेनगुप्ता, उप-कप्तान: आयुष शर्मा
Fantasy Suggestion#2: अभिमन्यु सिंह, शोभित भाटिया, श्यामल जोशी, वैसाख जगनिवसन, क्रांति वेंकटस्वामी, प्रमोद बगौली, सत्यजीत सेनगुप्ता, आयुष शर्मा, मुस्तफा नवाब, फ़ारूक़ अब्दुल्लाह शेख, , संदीप कुमार
कप्तान: आयुष शर्मा, उप-कप्तान: प्रमोद बगौली
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें