मार्च-अप्रैल में जब भारत के सारे खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे होंगे तो उसी वक्त टेस्ट टीम के भरोसेमेंद दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे होंगे। वो यार्कशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। वहीं पुजारा ने अपने आईपीएल में ना खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि लोगों को लगता है कि मैं टी20 क्रिकेट नहीं खेल सकता इसलिए मुझे आईपीएल की किसी भी टीम में जगह नहीं मिलती। पुजारा ने कहा कि लोगों की अवधारणा इसमें काफी अहम भूमिका निभाती है। अगर आप लिस्ट ए (88 से भी ज्यादा मैचो में 58 से भी ज्यादा का औसत) और टी20 (58 मैचो में 105.18 का स्ट्राइक रेट) में मेरे प्रदर्शन को देखें तो अभी भी इस प्रारुप में मैं काफी कुछ कर सकता हूं। हालांकि मुझे इस बात की कोई चिंता नहीं है, मुझे पता है कि एक ना एक दिन मुझे मौका जरुर मिलेगा। पुजारा ने आगे कहा कि वो अभी काउंटी क्रिकेट पर अपना पूरा ध्यान लगा रहे हैं क्योंकि अगस्त में इग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला है और उसके लिए तैयारी का ये सही मौका है। उन्होंने कहा कि 2015 में भी मैं यार्कशायर टीम के साथ था और हमने काउंटी चैंपियनशिप जीती थी। ये काफी अच्छी टीम है और इसमें काफी सारे अच्छे प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं। इससे मुझे एक बेहतरीन क्रिकेटर बनने में मदद मिलेगी। गौरतलब है पिछले कई सीजन से चेतेश्वर पुजारा किसी भी आईपीएल टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में 3 टीमों की तरफ से खेला था। किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का वो हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि उनको अंतिम एकादश में मौके काफी कम ही मिलते थे। पुजारा इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र की तरफ से हिस्सा ले रहे हैं। इसके बाद वो काउंटी खेलने रवाना हो जाएंगे।