भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने यह माना है कि भारतीय टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर का स्थान मिलना चाहिए। हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड और प्रबन्धक समिति ने दोबारा से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बनाने की मांग को लेकर नए परिश्रमिक स्ट्रक्चर के लिए विचार किया है। चेतेश्वर पुजारा फ़िलहाल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड 'ए' की लिस्ट में आते हैं, जहाँ उनके साथ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज महेद्र सिंह धोनी, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे और मुरली विजय शामिल हैं। शास्त्री ने एक पैनल डिस्कशन में कहा कि यह बेहद जरुरी है कि चेतेश्वर पुजारा जैसे ख़िलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सबसे ऊपर रखा जाए। हाल ही में शास्त्री, भारतीय टीम के कप्तान कोहली और धोनी ने प्रबन्धक समिति के चीफ के साथ एक औपचारिक बैठक में मुलाकात की, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के वेतन को लेकर बात की और साथ ही फ्यूचर टूर और प्रोग्राम को लेकर एक दूसरे के साथ विचार साझा किये। इस बैठक में खास बात पर चर्चा ज्यादा ये रही कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों को उनके प्रति वर्ष मुकाबले के अनुसार एक प्रणाली में रखा जाए। चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के अलावा किसी और फॉर्मेट में खेलते हुए नजर नहीं आते और साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग में उनका किसी भी टीम के साथ करार नहीं है। पुजारा का प्रदर्शन पिछले कुछ वर्षों से बेहतरीन रहा है। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में पुजारा ने अभी तक खेले गए दो मैचों की तीन पारियों में एक अर्धशतक और एक शतक के साथ 217 रन बनाए हैं। उनका यह बेहतरीन प्रदर्शन 2 दिसंबर से दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में होने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट में भी बरक़रार रहेगा।