‘चेतेश्वर पुजारा का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए एक शुभ संकेत’

सोमवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत ने न्यूज़ीलैंड को हराकर अपने 500वें और ऐतिहासिक टेस्ट मैच को जीत के साथ ख़त्म किया। वाकई ये पल टीम इंडिया के लिए किसी बड़े सपने से कम नहीं था। टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है पर टीम इंडिया जिस तरह टेस्ट मैचों में लाजवाब प्रदर्शन कर रही है जल्द ही पहले पायदान पर पहुंच जाएगी। इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच की जीत में सभी खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई जिसमें आर अश्विन, रविंदर जडेजा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी सबसे ऊपर रहे। लेकिन इस जीत के साथ-साथ टीम इंडिया में एक ऐसा भी खिलाड़ी था जिसके प्रदर्शन को कतई नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता और जिसके प्रदर्शन पर देशवासियों के साथ-साथ टीम इंडिया के कोच और बाकी खिलाड़ियों की भी नज़र थी। पिछले कुछ समय से बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा ने इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए सभी का दिल जीत लिया। पुजारा ने इस मैच में दो अर्धशतकीय पारी खेली जिससे भारतीय टीम को बल्लेबाजी में मजबूती प्रदान हुई और भारतीय टीम मेहमान टीम के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखने में कामयाब हो पाई। पुजारा ने पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में 78 रन बनाकर अपने फॉर्म में लौटने का संकेत दे दिया जो टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है। पुजारा इससे पहले वेस्टइंडीज़ दौरे पर असफल रहे थे जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर भी बैठना पड़ा था। पर उसके बाद पुजारा ने घरेलु क्रिकेट खेली और लाजवाब प्रदर्शन भी किया जिसके दम पर उन्हें टीम में वापस शामिल किया गया। टीम इंडिया का ये फैसला तब सही साबित हुआ जब पुजारा ने मेहमान न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ भारत के 500वें और ऐतिहासिक टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाज़ी की। पुजारा की इस शानदार वापसी पर टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी उनकी जमकर प्रशंसा की और कहा “बेशक वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो दबाव को काफी अच्छी तरह झेल सकते हैं और दबाव में अच्छा प्रदर्शन करना जानते हैं। उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा जो हमारे और टीम के लिए एक शुभ संकेत है। हम मानते हैं कि उनके पास बहुत काबिलियत है बस ज़रुरत है उसे भुनाने की”। “मुझे ज्यादा गहराई में नहीं जाना बस मैं यही चाहूंगा कि पुजारा अपनी काबिलियत और प्रतिभा के अनुसार बल्लेबाज़ी करते रहें”: विराट कोहली टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान का इस खिलाड़ी पर भरोसा पुजारा के लिए एक दवा का काम करेगा अब बस देखना ये है कि पुजारा अपने इस बेहतरीन फॉर्म को कबतक जारी रख पाते हैं।

Edited by Staff Editor