Syed Mushtaq Ali Trophy 2023-24 के फाइनल में पंजाब का सामना बड़ौदा (PUN vs BRD) के खिलाफ मोहाली में 6 नवम्बर को होगा। ग्रुप सी में टॉप पर रहने के बाद पंजाब ने क्वार्टरफाइनल में उत्तर प्रदेश और सेमीफाइनल में दिल्ली को हराया था, वहीं ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने के बाद बड़ौदा ने क्वार्टरफाइनल में मुंबई और सेमीफाइनल में असम को हराया था।
गौरतलब है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की टीम दो बार चैंपियन और दो बार रनर-अप रह चुकी है, वहीं पंजाब की टीम चार बार रनर-अप रही है और अपने पहले खिताब के इरादे से उतरेगी।
PUN vs BRD Syed Mushtaq Ali Trophy फाइनल मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Punjab
मंदीप सिंह (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, अभिषेक शर्मा, सनवीर सिंह, सिद्धार्थ कॉल, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, मयंक मारकंडे
Baroda
क्रुणाल पांड्या (कप्तान), विष्णु सोलंकी, ज्योत्स्निल सिंह, शिवालिक शर्मा, भानु पनिया, अतीत शेठ, अभिमन्यु सिंह, निनाद राठवा, लुकमान मेरिवाला, सोएब सोपारिया, महेश पिठिया
मैच डिटेल
मैच - Punjab vs Baroda, Syed Mushtaq Ali Trophy फाइनल
तारीख - 6 नवम्बर 2023, 4:30 PM IST
स्थान - Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali
पिच रिपोर्ट
Mohali में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है। पहले खेलने वाली टीम को 180 से ऊपर के स्कोर पर नजरें रखनी होगी, क्योंकि यहाँ बड़े स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहाँ गेंदबाजों को पिच से ज्यादा मदद नहीं मिलेगी और दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है।
PUN vs BRD Syed Mushtaq Ali Trophy फाइनल के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, विष्णु सोलंकी, मंदीप सिंह, ज्योत्स्निल सिंह, क्रुणाल पांड्या, अतीत शेठ, अभिषेक शर्मा, सिद्धार्थ कॉल, अर्शदीप सिंह, लुकमान मेरिवाला
कप्तान- क्रुणाल पांड्या, उपकप्तान - अभिषेक शर्मा
Fantasy Suggestion #2: अनमोलप्रीत सिंह, विष्णु सोलंकी, मंदीप सिंह, शिवालिक शर्मा, ज्योत्स्निल सिंह, क्रुणाल पांड्या, अतीत शेठ, अभिषेक शर्मा, सिद्धार्थ कॉल, हरप्रीत बरार, लुकमान मेरिवाला
कप्तान- अभिषेक शर्मा, उपकप्तान - क्रुणाल पांड्या