सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पंजाब और बड़ौदा के बीच 29 जनवरी को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में होगा।
पंजाब ने लीग स्टेज का अंत पहले स्थान के साथ किया था और अपने सभी 5 मुकाबले जीते थे। इसके अलावा उन्होंने पहले क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक को एकतरफा मैच में शिकस्त दी। उन्होंने कर्नाटक को 87 रनों पर शिकस्त दी और फिर इस लक्ष्य को एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
दूसरी तरफ बड़ौदा की टीम ने अपनी Syed Mushtaq Ali Trophy के लीग स्टेज का अंत पहले स्थान के साथ किया और फिर क्वार्टऱ फाइनल में उन्होंने आखिरी गेंद पर हरियाणा को शिकस्त दी। दोनों टीमें काफी ज्यादा मजबूत है और निश्चित ही शानदार मुकाबला दोनों टीमों के बीच देखने को मिल सकता है।
Syed Mushtaq Ali Trophy के लिए दोनों टीमें
पंजाब
प्रभसिमनर सिंह, मनदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, गुरकीरत सिंह, अभिषेक शर्मा, रमनदीप सिंह, हरप्रीत बरार, सिद्धार्थ कौल, अर्शदीप सिंह, मयंक मार्कंडे, संदीप शर्मा, करन कालिया, कृष्ण नरेश अलंग, बरिंदर सरान, बलतेज सिंह, सनवीर सिंह, रोहन मरवाहा, गितांश खेरा और अनमोल मल्होत्रा।
बड़ौदा
केदार देवधर, स्मित पटेल, विष्णु सोलंकी, अभिमन्यूसिंह राजपूत, भानू पुनिया, अतीत सेठ, निनाद राठवा, कार्तिक काकडे, बाबाशफी पठान, भार्गव भट्ट, लुकमन मेरिवाला, सोयेब सोपरिया, ध्रुव पटेल, चिंता गांधी, प्रदीप यादव, अंश पटेल, पार्थ कोहली, प्रतीक और मोहित मोंगिया।
Syed Mushtaq Ali Trophy के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग XI
पंजाब
प्रभसिमरन सिंह, मनदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, गुरकीरत सिंह मान, अभिषेक शर्मा, रमनदीप सिंह, हरप्रीत बरार, सिद्धार्थ कौल, अर्शदीप सिंह, मयंक मार्केंडे और संदीप शर्मा।
बड़ौदा
केदार देवधर, स्मित पटेल, विष्णु सोलंकी, अभिमन्युसिंह राजपूत, भानू पुनिया, अतीत सेठ, निनाद राठवा, कार्तिक काकडे, बाबाशफी पठान, भार्गव भट्ट और लुकमन मेरिवाला।
मैच डिटेल
मैच - पंजाब vs बड़ौदा, दूसरा सेमीफाइनल
तारीख - 29 जनवकरी 2021, भारतीय समयअनुसार शाम 7 बजे
स्थान - सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद
पिच रिपोर्ट
सरदार पटेल स्टेडियम में विकेट काफी अच्छा है। इसमें गेंदबाजों और बल्लेबाजों को मदद मिलने की पूरी संभावना है। Syed Mushtaq Ali Trophy का यह मुकाबला शाम को खेले जाने वाला है, तो ओस अहम भूमिका निभा सकती है। इसी वजह से टॉस को जीतकर पहले बल्लेबाजी करना एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
Syed Mushtaq Ali Trophy के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion: प्रभसिमरन सिंह, केदार देवधर, अनमोलप्रीत सिंह, गुरकीरत सिंह मान, विष्ण सोलंकी, अभिषेक शर्मा, निनाद राठवा, अतीत सेठ, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा और लुकमन मेरिवाला।
कप्तान - प्रभसिमरन सिंह, उपकप्तान - गुरकीरत सिंह मान