आईपीएल 2016: बारिश से बाधित मैच में पुणे ने दिल्ली को दी मात,दिल्ली के लिए प्ले-ऑफ़ की राह मुश्किल

राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को बारिश से बाधित मैच में D/L नियम के आधार पर 19 रन से हरा दिया। इस हार ने दिल्ली के सामने अब प्ले-ऑफ़ में जगह बनाने की राह मुश्किल कर दी है, दिल्ली को अब अगले दोनों मुक़ाबलों में जीत की दरकार है। अशोक डिंडा को शानदार गेंदबाज़ी के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' से नवाज़ा गया। विशाखापट्नम में खेले गए इस मुक़ाबले में टॉस जीतकर पुणे ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। पुणे की तरफ़ से अशोक डिंडा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दिल्ली की कमर तोड़ कर रख दी थी। पहले 5 ओवर के अंदर ही डिंडा ने दिल्ली के दोनों सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक और श्रेयास अय्यर को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। जल्दी जल्दी गिरी इन दो विकेटों का दबाव टीम पर साफ़ दिख रहा था, हालांकि तीसरे विकेट के लिए करुण नायर और संजू सैमसन ने टीम को संकट से निकालने की कोशिश ज़रूर की लेकिन इसके लिए काफ़ी गेंद भी ज़ाया की। और जब रनरेट बढ़ाने की बारी आई तो पहले संजू सैमसन 10 रन बनाकर आउट हो गए और फिर उनकी जगह आए ऋषभ पंत भी 4 रन पर ही चलते बने। एक छोर से डटकर बल्लेबाज़ी कर रहे करुण नायर भी 41 रनों पर आउट हो गए। ये तीनों विकेट एडम ज़ाम्पा ने हासिल की। ज़ाम्पा और डिंडा की बेहतरीन गेंदबाज़ी का ही असर था कि आख़िरी ओवर में दिल्ली का स्कोर 100 रन छू पाया, हालांकि फिर क्रिस म़ॉरिस ने थिसारा परेरा के आख़िरी ओवर से 22 रन बटोरते हुए दिल्ली को 121 रनों तक पहुंचा दिया। मॉरिस ने 20 गेंदो पर 38 नाबाद रन बनाए। दिल्ली की ओर से डिंडा ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए, तो ज़ाम्पा ने 21 रन देकर 3 विकेट झटके। 122 रनों का पीछा करने उतरे पुणे के सलामी बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरुआत करने की कोशिश तो की, लेकिन क्रिस मॉरिस ने अपने पहले ओवर में ही उस्मान ख़्वाजा को 19 रनों पर पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद क्रीज़ पर आए जॉर्ज बेली ने अजिंक्य रहाणे का अच्छा साथ दिया और दोनों के बीच 26 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। लेकिन तभी बारिश ने मैच में ख़लल डाला और कुछ देर के लिए खेल रुका रहा। हालांकि विशाखापट्नम में बारिश ज़्यादा देर नहीं रही और दोबारा मैच शुरू हुआ बिना किसी ओवर की कटौती या लक्ष्य में बदलाव के, इस छोटे से ब्रेक का असर ये हुआ कि बारिश के बाद रहाणे अपना गियर बदलते हुए तेज़ी से रन बना रहे थे। लेकिन एक बार फिर तेज़ बारिश शुरू हुई और खिलाड़ियों को दोबारा मैदान से बाहर जाना पड़ा। जिस वक़्त खेल रूका तब पुणे का स्कोर 11 ओवर के बाद 76/1 था, डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर पुणे को जीत के लिए 57 रनों दरकार थी। लेकिन इस बार बारिश काफ़ी तेज़ थी और लगातार हो रही थी, इसलिए अंपयार ने दोबारा खेल शुरू करना मुनासिब नहीं समझा, लिहाज़ा पुणे ने D/L नियम के आधार पर मैच 19 रन से जीत लिया, दिल्ली की हार ने उनके सामने अब प्ले-ऑफ़ में पहुंचने के लिए एक ही विकल्प रखा है कि अगले दोनों मुक़ाबलोे में उनकी जीत हो। स्कोर कार्ड दिल्ली डेयरडेविल्स 121/6, 20 ओवर (नायर 41, डिंडा 3/20) राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स 76/1, 11 ओवर (रहाणे 42*, मॉरिस 1/12)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications