भारत-न्यूजीलैंड दूसरे एकदिवसीय मैच से पहले हुए स्टिंग ऑपरेशन से मुश्किल में पुणे के पिच क्यूरेटर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच से पहले ही पुणे के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर विवादों में घिर गए हैं। इंडिया टुडे न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में वो बुकीज बनकर आए पत्रकारों को स्टेडियम के अंदर की जानकारी दे रहे हैं। सलगांवकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे हैं और यहां तक कि उनको पिच का निरीक्षण करने की इजाजत भी दे रहे हैं। गौरतलब है ये बीसीसीआई और आईसीसी दोनों के नियमों का उल्लंघन है। पत्रकारों को वो ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि पिच उनके हिसाब से ही तैयार की जाएगी। जब रिपोर्टरों ने कहा कि क्या पिच पर अतिरिक्त बाउंस दिया जा सकता है क्योंकि दो खिलाड़ी ऐसा ही चाहते हैं। तो इस पर सलगांवकर ने कहा ऐसा बिल्कुल हो जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि ये मैच किसी भी कीमत पर हाई स्कोरिंग मैच होगा। यहां पर 300 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा किया जा सकता है। वहीं इस घटना के बाद महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच के बाद जो भी दोषी हैं उन्हे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। वहीं आईसीसी भी इस मामले पर नजर बनाए हुए है और आईसीसी पिच की जांच करेगा उसके बाद फैसला करेगा कि आज का मैच हो या नहीं। इस घटना के बाद बीसीसीआई ने पुणे के पिच क्यूरेटर को निलंबित कर दिया है। ये पहली बार नहीं है जब पुणे की पिच विवादों में आई हो, इससे पहले इस साल की शुरुआत में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी पिच पर पहला टेस्ट मैच हुआ था तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रनों से बुरी तरह हरा दिया था। तब आईसीसी ने इस पिच को खराब बताया था। भारतीय टीम दोनों ही पारियों में 105 और 107 बनाकर ऑल आउट हो गई थी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दूसरा एकदिवसीय मैच खेला जाना है। भारतीय टीम आज का मैच जीतकर सीरीज में वापसी करना चाह रही होगी। लेकिन इस स्टिंग ऑपरेशन से अब खलबली मच गई है। कई दिग्गज क्रिकेटरों ने इस मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।