पुणे, रांची और धर्मशाला पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करेंगे  

टीम इंडिया मौजूदा समय में अभी अपना घरेलु सीजन खेल रही है। फिलहाल भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-0 से टेस्ट सीरीज हराई है और वनडे सीरीज़ के दो मैच खेले जा चुके हैं जो एक-एक की बराबरी पर है। इस सीरीज के बाद भारत को इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भी टेस्ट, वनडे और टी20 की सीरीज खेलनी है। भारत में कई ऐसे ऐतिहासिक मैदान हैं जो बड़े मैचों के गवाह बन चुके हैं, पर कुछ ऐसे भी मैदान हैं जिन्होंने अब तक कई वनडे मैचों की मेजबानी की है पर वो अभी भी टेस्ट मैच की मेजबानी से महरूम रहे हैं। ऐसे ही कुछ मैदानों में से हैं पुणे, रांची और धर्मशाला के मैदान। भारतीय टीम के इस व्यस्त कार्यक्रम के दौरान इन मैदानों को अब टेस्ट मैच की मेज़बानी का मौका मिला है। खबर है कि साल 2017 के फ़रवरी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज होने वाली है जिसका पहला, तीसरा और चौथा मैच पुणे, रांची और धर्मशाला में खेला जाना तय हुआ है। टीम ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के विरुद्ध एडिलेड में टी20 मैच खेलना है जो 22 फरवरी को खेला जायेगा और उसके ठीक अगले ही दिन ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 23 फरवरी को पुणे में टेस्ट मैच खेलना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस चार मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ ही भारतीय टीम का (2016-17) घरेलु सीजन भी ख़त्म होगा। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 23 फरवरी को पुणे में खेलना है उसके बाद दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें बैंगलोर का रुख करेंगी जो 4 मार्च से होगा। तीसरा टेस्ट मैच 16 मार्च से रांची में शुरू होगा वहीँ चौथा और आखिरी टेस्ट धरमशाला में 25 मार्च से खेला जाना है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 और भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के बीच ऑस्ट्रेलिया के पास 15 से 16 घंटों का गैप है। एडिलेड में खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के विरुद्ध टेस्ट मैच पुणे के महारष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेलना है। इस व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए ये कहना ग़लत नहीं होगा कि टी20 में खेलने वाली टीम और टेस्ट मैच में खेलने वाली टीम बिलकुल अलग-अलग चुनी जा सकती है। ऐसा पहली बार नहीं है कि टीम ऑस्ट्रेलिया इतने कम वक़्त में लगातार दो अलग-अलग टीमों से क्रिकेट मैच खेलती नज़र आएगी। इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया ने 3 नवम्बर 2014 को अबु धाबी में पकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था और उसके ठीक बाद 5 नवम्बर को एडिलेड में ही ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टी20 मैच खेला था। उस वक़्त भी यही देखने को मिला था कि जो खिलाड़ी टेस्ट टीम का हिस्सा थे वो टी20 में नहीं खेले थे।