भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम घोषित

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2017 में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। सीरीज की शुरुआत भारत के पश्चिमी हिस्से पुणे के साथ होगी, जो पहले टेस्ट की मेजबानी 23-27 फरवरी तक करेगा। इस वर्ष मुंबई और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल आयोजित कराने वाला गहुंजे स्टेडियम पहली बार अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। इससे पहले इस मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेला जा चुका है। इसके बाद दोनों टीमें देश के दक्षिणी पश्चिम हिस्से यानी बेंगलुरु की ओर रुख करेंगी। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4-8 मार्च तक खेला जाएगा। बता दें कि चिन्नास्वामी स्टेडियम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन टेस्ट मैच 1998, 2004 और 2010 में आयोजित कराए हैं। भारतीय टीम इनमें से सिर्फ एक टेस्ट जीत सकी है। सचिन तेंदुलकर के दोहरे शतक की बदौलत भारत इस टेस्ट में जीत दर्ज करने में कामयाब हुआ था। तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें रांची जाएंगी। पुणे के समान रांची भी पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। यहां 16-20 मार्च तक टेस्ट खेला जाएगा। जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम ने पहले कई सीमित ओवरों के मैच आयोजित कराए हैं और मौजूदा समय में न्यूजीलैंड व भारत के बीच चौथे एकदिवसीय की मेजबानी भी कर रहा है। चौथा व अंतिम टेस्ट दोनों टीमें हिमाचल की खूबसूरत वादियों में खेलेंगे। धर्मशाला का एचपीसीए स्टेडियम चौथे टेस्ट की मेजबानी 25-29 मार्च तक करेगा। यह खूबसूरत स्थान टेस्ट के लिए अपना डेब्यू करने जा रहा है जबकि यहां कई सीमित ओवरों के मैच खेले जा चुके हैं। भारतीय टीम इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में 3 वनडे और 2 टी-20 मुकाबले खेलेगी। जबकि फरवरी में उसे घरेलू मैदान पर ही इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 और बांग्लादेश के खिलाफ 8 से 12 फरवरी के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेलना है। इसके 10 दिन बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज़ खेलने के लिए तैयार हो जाएगी। मौजूदा समय में भारतीय न्यूज़ीलैंड को 3-0 से टेस्ट में हराकर नंबर 1 टेस्ट टीम बनी हुई है। जबकि अगले महीने से भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है। भारत को लंबा घरेलू सत्र खेलना हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज उसी का हिस्सा है। भारत को न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल-मिलाकर 13 टेस्ट खेलना हैं। पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है :

नंबर मैच तारीख स्थान
1. भारत vs ऑस्ट्रेलिया- पहला टेस्ट 23-27 फरवरी गहुंजे स्टेडियम, पुणे
2. भारत vs ऑस्ट्रेलिया- दूसरा टेस्ट 4-8 मार्च एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
3. भारत vs ऑस्ट्रेलिया- तीसरा टेस्ट 16-20 मार्च जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रांची
4. भारत vs ऑस्ट्रेलिया- चौथा टेस्ट 25-29 मार्च एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला