पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने अपनी बड़ी धनराशि का उपयोग करते हुए आईपीएल (IPL) नीलामी में कुल 9 खिलाड़ी खरीदे। टीम की मालकिन प्रीती जिंटा को कई बार बड़ी बोली लगाते हुए अन्य फ्रेंचाइजी के साथ बिड वॉर करते हुए देखा गया और पर्स में काफी रकम होने के कारण उन्होंने पीछा भी नहीं छोड़ा। किंग्स इलेवन पंजाब अब तक मजबूत टीम दिख रही है। उनकी टीम में झाई रिचर्डसन को सबसे ज्यादा 14 करोड़ रूपये में खरीदा गया। उनके अलावा रिले मेरेडिथ को भी 8 करोड़ की रकम में लिया गया।
डेविड मलान, फेबियन एलन, झाई रिचर्डसन, मोइसेस हेनरिक्स, रिले मेरेडिथ, शाहरुख़ खान, उत्कर्ष सिंह, सौरभ कुमार, जलज सक्सेना आदि खिलाड़ी पंजाब किंग्स में शामिल किये गए हैं। टीम को मजबूत बनाने के लिए एक बेहतरीन बिड वॉर नीलामी के दौरान देखने को मिला।
पंजाब किंग्स टीम के खिलाड़ियों की लिस्ट
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हूडा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नलकंडे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, झाई रिचर्डसन, शाहरुख़ खान, रिले मेरेडिथ, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फेबियन एलन, सौरभ कुमार।
पंजाब की टीम ने पिछले आईपीएल में बेहतरीन शुरुआत की थी लेकिन बाद में टीम का प्रदर्शन खराब हो गया था। इस बार टीम का नाम भी किंग्स इलेवन पंजाब से बदलकर पंजाब किंग्स किया गया है और लोगो में भी बदलाव किया गया है। देखना होगा कि बदले हुए नाम के साथ प्रदर्शन कैसा रहेगा।
तमिलनाडु के खिलाड़ी शाहरुख़ खान के लिए चली बिड वॉर में पंजाब ने बाजी मारते हुए पंजाब ने उन्हें सवा पांच करोड़ रूपये की राशि में खरीद लिया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के रिले मेरेडिथ को आठ करोड़ रूपये की बड़ी रकम में खरीदकर पंजाब ने चौंकाने वाला काम किया। मेरेडिथ बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकैंस से खेलते हैं।