Marcus Stoinis become captain: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने खरीदा है और इस टीम में आते ही उनकी किस्मत चमक गई है। स्टोइनिस को ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग में कप्तानी का जिम्मा मिल गया है और वह आगामी सीजन में मेलबर्न स्टार्स का नेतृत्व करेंगे। BBL का ये सीजन 15 दिसंबर से शुरू होने वाला है और फाइनल मैच अगले साल 27 जनवरी को खेला जाएगा। सीजन की शुरुआत से पहले मेलबर्न स्टार्स ने अपने नए कप्तान के रूप में स्टोइनिस के नाम पर मुहर लगा दी।
ग्लेन मैक्सवेल को मार्कस स्टोइनिस ने किया रिप्लेस
मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी अभी तक ग्लेन मैक्सवेल करते नजर आए थे लेकिन उन्होंने पिछली गर्मियों में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। इसी वजह से फ्रेंचाइजी को नए कप्तान की तलाश थी और उन्होंने अनुभवी मार्कस स्टोइनिस पर भरोसा जताया है। इससे पहले 2022-23 के सीजन में मैक्सवेल के चोटिल होकर सीजन से बाहर हो जाने के कारण स्टोइनिस को कप्तानी का दावेदार माना जा रहा था लेकिन तब मेलबर्न स्टार्स ने एडम जम्पा को कप्तानी सौंप दी थी। स्टोइनिस ने फ्रेंचाइजी के साथ पिछले सीजन ही फ्रेंचाइजी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट तीन साल के लिए बढ़ाया था और अब वह कप्तान के रोल में नजर आएंगे। मैक्सवेल के बाद स्टोइनिस ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मेलबर्न स्टार्स के लिए 100 से ज्यादा मैच खेले हैं।
कप्तानी मिलने पर क्या बोले मार्कस स्टोइनिस
मार्कस स्टोइनिस ने कप्तानी मिलने सम्मानित महसूस करने की बात कही। उन्होंने कहा:
"मैंने पिछले साल मैक्सवेल की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करने का स्वाद चखा था और मुझे यह मौका पसंद था इसलिए अब पूर्ण रूप से भूमिका दिया जाना एक बड़ा सम्मान है। पिछले 10 सालों से हर गर्मियों में स्टार्स के साथ जुड़ा रहा हूं और मुझे सच में विश्वास है कि जिस समूह को हमने मैदान पर और बाहर दोनों जगह इकट्ठा किया है, वह क्लब को खिताबी जीत दिला सकता है।"
स्टोइनिस के सीजन के शुरुआती हिस्से में एक कमजोर लाइन-अप का नेतृत्व करने की संभावना है। मैक्सवेल हैमस्ट्रिंग की चोट से कब वापसी करेंगे यह अभी पता नहीं है लेकिन कम से कम सत्र के पहले मैच में उनके खेलने की संभावना नहीं है। स्कॉट बोलैंड और ब्यू वेबस्टर भी ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के साथ नहीं खेल पाएंगे। विदेशी खिलाड़ी बेन डकेट और ओसामा मीर भी सत्र के पहले तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि मेलबर्न स्टार्स की टीम 15 दिसंबर को ही एक्शन में नजर आएगी और सीजन का पहला मैच पर्थ स्कॉर्चर्स से खेलेगी।