विजय हजारे ट्रॉफी शुरू होने का समय जैसे ही नजदीक आ रहा है, खेलने वाली टीमों की घोषणा भी हो रही है। पंजाब की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। ख़ास बात यह है कि हरभजन सिंह को टीम में नहीं चुना गया है। युवराज सिंह टीम का हिस्सा हैं तथा आईपीएल में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले मनदीप सिंह को कप्तान बनाया गया है।
पंजाब रणजी टीम के ट्विटर हैंडल से टीम का ऐलान किया गया। इसमें गुरकीरत मान को उप-कप्तान बनाया गया है। पंजाब की टीम का पहला मुकाबला हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 19 सितम्बर को अलूर में होगा। पंजाब की टीम ग्रुप ए का में है। दूसरा मुकाबला 21 सितम्बर को पंजाब और विदर्भ के बीच तीसरे राउंड में मुकाबला होगा।
राउंड 5 में पंजाब की टीम बड़ौदा से भिड़ेगी, यह मुकाबला 24 सितम्बर को खेला जाएगा। इसके बाद 28 सितम्बर को पंजाब की टीम मुंबई के खिलाफ खेलेगी। राउंड 7 का यह मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। 2 अक्टूबर को पंजाब का मुकाबला रेलवे की टीम से होगा। यह मैच नौवें राउंड में होगा। इसके बाद 4 अक्टूबर को गोवा और पंजाब के बीच मुकाबला खेला जाएगा। कर्नाटक और पंजाब के बीच 8 अक्टूबर को मुकाबला होगा। 14 अक्टूबर से क्वार्टरफाइनल मुकाबले शुरू होंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा।
विजय हजारे ट्रॉफी युवराज सिंह के लिए खासी अहम रहने वाली है। विश्वकप के संभावितों में आने के लिए उन्हें शानदार खेल का प्रदर्शन करना होगा। इसके लिए उन्हें आजकल वर्कआउट करते हुए भी देखा जा रहा है और कठिन ट्रेनिंग के दौर से भी युवी गुजर रहे हैं। देखना होगा इस बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर किसका कब्जा होता है। Published 17 Sep 2018, 18:06 ISTPunjab squad for Vijay Hazare trophy. @mandeeps12 will lead the Punjab side. Wishing our boys good luck for the Vijay Hazare trophy. Come on sheron. #teampunjab pic.twitter.com/7tV9qrrWYh
— Punjab Ranji Team (@TeamRanjiPunjab) September 17, 2018