वीडियो: आख़िर क्यों हार्डी सन्धु को छोड़ना पड़ा क्रिकेटर बनने का सपना ?

कई मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी खेल के साथ साथ एक्टिंग , गायकी में भी हाथ आजमाते देखे गए हैं। कई बड़े खिलाड़ियों ने तो फिल्मों में एक्टिंग भी की है , कुछ को ऐसे ऑफर आये दिन मिलते रहते हैं। हाल ही में सुरेश रैना ने एक गाना गाकर धूम मचा दी थी। लेकिन एक खिलाड़ी ने तो क्रिकेट छोड़कर सिंगिंग को ही अपना पेशा बना लिया। इस क्रिकेटर का नाम है हार्डी संधू, जो आज अपनी आवाज की धुनों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं। संधू किसी समय एक क्रिकेटर बनने का सपना देखा करते थे और उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेला। 6 सितंबर 1986 को पटियाला (पंजाब) में जन्मे हरविंदर सिंह संधू उर्फ ‘हार्डी संधू’ ने 2005 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। हार्डी संधू दाएं हाथ के बल्लेबाज़ और एक तेज़ गेंदबाज़ थे, उनका सपना था कपिल देव जैसा ऑलराउंडर बनना। संधू ने 3 प्रथम श्रेणी मैचों की 3 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 11 रन ही बनाए लेकिन गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। संधू ने प्रथम श्रेणी के 3 मैचों में 3.35 की इकॉनमी से 12 विकेट जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/62 रहा। गायक बनने के बाद सेलीब्रिटी क्रिकेट लीग में भी संधु ने अपने पुराने सपने को जीने की कोशिश की, और इस दौरान उन्होंने एक धुआंधार पारी भी खेली थी।

हार्डी संधु की बल्लेबाज़ी का वीडियो यहाँ देखें

youtube-cover

अपनी ट्रेनिंग के दौरान एक बार हार्डी संधू बगैर वॉर्म-अप के ही मैदान पर आ गए। इस दौरान वह चोटिल हुए, जिसकी वजह से उन्हें 2007 में ही क्रिकेट खेलने का सपना छोडना पड़ा और उन्होंने अपना ध्यान गायकी पर लगा दिया। हार्डी संधू सेलीब्रिटी क्रिकेट लीग में भी खेलते नजर आ चुके हैं, जिसमें उन्होंने पंजाब दे शेर की ओर से खेलते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी भी की थी। हार्डी संधू के म्यूजिक वीडियो ‘नाह’ को सोशल मीडिया पर 20 दिनों में 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा वहीं यूट्यूब पर ऑडियो को भी 2 करोड़ हिट्स मिले थे और आज तक इसे 15 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हार्डी का गीत बैकबोन इंटरनेट पर धूम मचा चुका है। इस गाने ने यूट्यूब पर 100 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज पाए थे।

हार्डी के हिट गाने का वीडियो यहाँ देखें

youtube-cover