विनोद कांबली की हालत देख इमोशनल हो गई थीं PV Sindhu, युवा खिलाड़ियों को दी बड़ी सलाह

पीवी सिंधू ने विनोद कांबली को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
पीवी सिंधू ने विनोद कांबली को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

PV Sindhu Gets Emotional On seeing Vinod Kambli Video : भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली हाल ही में काफी चर्चा में रहे थे। सचिन तेंदुलकर के साथ उनका जो वीडियो सामने आया था, उसको लेकर काफी बात हुई थी कि कांबली आज किस हाल में पहुंच गए हैं। अब उनके इस वीडियो को लेकर भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब उस वीडियो को उन्होंने भी देखा था तो काफी इमोशनल हो गई थीं। इसके साथ ही पीवी सिंधु ने सभी एथलीट्स को खास सलाह दी है।

Ad

दरअसल मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्टेज पर बैठे विनोद कांबली को देखते ही सचिन तेंदुलकर उनके पास जाते हैं, लेकिन विनोद कांबली एक पल के लिए अपने सबसे बड़े जिगरी यार सचिन को पहचान ही नहीं पाते। फिर अचानक से कांबली को सचिन के बारे में याद आता है और वो मजबूती से हाथ पकड़ने की कोशिश करते हैं। ये वीडियो काफी भावुक कर देने वाला था।

Ad

पीवी सिंधु ने पैसे को सही तरह से इन्वेस्ट करने की दी सलाह

वहीं पीवी सिंधु का इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि विनोद कांबली की हालत देखकर वो भी इमोशनल हो गई थीं। पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा,

मैंने विनोद कांबली का वो वीडियो देखा था। यह काफी जरूरी हो जाता है कि आप काफी स्मार्ट तरीके से इन्वेस्ट करें। आप इस तरह से निवेश करें जो फ्यूचर में आपके काम आए। आपको अपने पैसे को इन्वेस्ट करना चाहिए और बहुत ज्यादा खर्च से बचना चाहिए। जब आप टॉप एथलीट होते हैं तो उस वक्त काफी सपोर्ट मिलता है। ऐसे में आपको काफी सावधान रहना चाहिए। आपको अपने टैक्स देने चाहिए। यह जरूरी है, नहीं तो आप दिक्कत में आ जाएंगे। मुझे मेरे पैरेंट्स मैनेज करते हैं और मेरे पति मेरे इन्वेस्टमेंट्स का ख्याल रखते हैं। अभी तक मुझे किसी भी तरह से आर्थिक तंगी से नहीं गुजरना पड़ा है और इसके लिए मैं आभारी हूं। मैं वो वीडियो देखकर थोड़ा इमोशनल हो गई थी लेकिन आपको काफी सावधान रहना चाहिए। ऐसे लोगों की जरूरत होती है जो आपको गाइड कर सकें।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications