QAL vs MA Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Abu Dhabi T10 league मैच के लिए: 2 फरवरी 2021

T10
T10

अबू धाबी T10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में 2 फरवरी को सुपर लीग के तीन मुकाबले होने वाले हैं। पहले मैच में कलंदर्स का मुकाबला मराठा अरेबियंस के खिलाफ होने वाला है। यह मुकाबला शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा।

Ad

कलंदर्स का प्रदर्शन इस सीजन में काफी ज्यादा शानदार रहा है और वो ग्रुप बी में पहले स्थान पर रहे थे, जहां उन्होंने सभी मुकाबले जीते थे। उनका सुपर लीग में यह पहला मुकाबला होने वाला है और वो अपनी जीत की लय को एक बार फिर बरकरार रखते हुए शानदार जीत दर्ज करना चाहेंगे। दूसरी तरफ पिछले साल की चैंपियन टीम मराठा अरेबियंस इस साल संघर्ष करते हुए नजर आई है और वो 3 में से सिर्फ एक मैच जीत पाई। उनकी नजर बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करने पर होगी।

T10 के लिए दोनों टीमें

कलंदर्स

शाहिद अफरीदी, टॉम बैंटन, क्रिस जॉर्डन, समित पटेल, फिल सॉल्ट, सोहेल तनवीर, आसिफ अली, अहमद दनियाल, सोहेल अख्तर, शरजील खान, सुल्तान अहमद, फैयाज अहमद, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद ताहा, खुर्शिद अनवर, बेन डंक।

मराठा अरेबियंस

लौरी इवांस, अब्दुल शकूर, सयैद शाह, शोएब मलिक, अमजद गुल, जावेद अहमदी, संदीप सिंह, आलिशान शराफु, इशान मल्होत्रा, मोहम्मद हफीज, मोसाद्देक होसैन, मुख्तार अली, मरूफ मर्चेंट, प्रवीण तांबे, सोमपाल कामी, सोहाग गाजी और यामिन अहमदजई।

T10 लीग के 16वें मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग XI

कलंदर्स

टॉम बैंटन, शरजील खान, सोहेल अख्तर, आसिफ अली, बेन डंक, शाहिद अफरीदी, अजमतुल्लाह ओमरजई, क्रिस जॉर्डन, सोहेल तनवीर, सुल्तान अहमद और दनयाल अहमद।

मराठा अरेबियंस

लौरी इवांस, अब्दुल शकूर, इशान मल्होत्रा, सोहाग गाजी, मुख्तार अली, जावेद अहमदी, यामिन अहमदजई, मोसद्देक होसैन, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक और सोमपाल कामी।

मैच डिटेल

मैच - कलंदर्स vs मराठा अरेबियंस, 16वां मुकाबला

तारीख - 2 फरवरी, 2021, भारतीय समयअनुसार शाम 5:30 बजे

स्थान - शेख जायेद स्टेडियम, अबू धाबी

पिच रिपोर्ट

अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में विकेट पूरी तरह से बल्लेबाजों के पक्ष में रही है और यहां गेंदबाजों के लिए गेंद करना बिल्कुल आसान नहीं रहा है। इस मैच में भी इसी प्रकार की विकेट देखने को मिल सकती है। यहां लक्ष्य का पीछा अच्छे से हो रहा है, तो दोनों टीमें पहले बल्लेबाजी ही करना चाहेंगी।

QAL vs MA के बीच T10 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion

Fantasy Suggestion: बेन डंक, अब्दुल शकूर, टॉम बैंटन, आसिफ अली, मोहम्मद हफीज, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुख्तर अली, मोसद्देक होसैन, सुल्तान अहमद, क्रिस जॉर्डन, यामिन अहमदजई।

कप्तान - टॉम बैंटन, उपकप्तान - मोहम्मद हफीज

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications