अंडर 19 टीमों के बीच शुरू हुई चतुष्कोणीय सीरीज के मुकाबलों में भारत अंडर 19 ए और भारत अंडर 19 बी टीमों ने जीत दर्ज की है। भारत अंडर 19 ए टीम ने अफगानिस्तान अंडर 19 की टीम को 140 रन और भारत अंडर 19 बी टीम ने नेपाल अंडर 19 की टीम को 40 रनों से हराया। दोनों मुकाबले लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए। अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारत अंडर 19 ए ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 328 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह ने सबसे अधिक 104 रनों की पारी खेली। उनके अलावा पवन शाह ने 67 और आयुष बदोनी ने 52 रनों की शानदार पारी खेली। अफगानिस्तान की तरफ से अब्दुल रहमान रहमानी ने 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा रेयाज हसन ने 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफानिस्तान की टीम 46.5 ओवर में 188 रन बनाकर आउट हो गई और भारत ए ने 140 रनों से मैच जीत लिया। अफगानिस्तान के रेयाज हसन ने सर्वाधिक 69 रनों की पारी खेली। भारत के लिए मोहित जांगरा, हर्ष त्यागी और आयुष बदोनी ने 2-2 विकेट चटकाए। नेपाल अंडर 19 बी की टीम ने भी टॉस जीतकर भारत अंडर 19 बी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारतीय टीम 49 ओवर खेलकर 161 रनों पर आउट हो गई। कामरान इकबाल ने सबसे अधिक 50 रनों की पारी खेली। नेपाल के कमाल एस आइरी ने 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम 41.3 ओवर में 121 रनों पर आउट हो गई और भारत ने 40 रनों से मुकाबला जीत लिया। नेपाल के लिए भीम शर्की ने सबसे अधिक 30 रन बनाए। भारत के लिए शुभांग हेगडे और पंकज यादव ने 3-3 विकेट चटकाए। चतुष्कोणीय सीरीज के दोनों ही मुकाबले लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए। सीरीज के अन्य मुकाबले भी यहीं खेले जाएंगे। एकाना स्टेडियम हाल ही में बना है और इस पर अभी तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है। संक्षिप्त स्कोर भारत अंडर 19 ए: 328/8, अफगानिस्तान अंडर 19: 188/10 भारत अंडर 19 बी: 161/10, नेपाल अंडर 19: 121/10