भारत ने 4 देशों के बीच खेली जा रही क्वाड्रेंगुलर अंडर-19 सीरीज के अपने दूसरे मुकाबले में ज़िम्बाब्वे को 66 रन से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 'मैन ऑफ़ द मैच' दिव्यांश सक्सेना के बेहतरीन 128 रनों की मदद से 301/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एक अन्य मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया और दिव्यांश सक्सेना ने यशस्वी जायसवाल (78) के साथ पहले विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी निभाई। दिव्यांश ने तीसरे विकेट के लिए कुमार कुशाग्र (47) के साथ 88 रन जोड़े और टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। दिव्यांश ने 137 गेंदों में 128 रनों की पारी खेली और नाबाद रहे।
बड़े लक्ष्य के जवाब में ज़िम्बाब्वे की तरफ से सिर्फ कप्तान डियोन मायर्स ने 83 रनों की उम्दा पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया और पूरी टीम 49.5 ओवर में 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।भारत की तरफ से सुशांत मिश्रा और शुभांग हेगड़े ने तीन-तीन विकेट लिए।
दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 163 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में मेजबानों ने पांच विकेट खोकर 39वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ब्राइस पारसन्स (63 एवं 1/6) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।