भारतीय बल्लेबाज ने फाइनल में 13 छक्के लगाकर जड़ा तूफानी शतक, अपनी टीम को दिलाई खिताबी जीत 

मुशीर खान ने एक बेहतरीन पारी खेली
मुशीर खान ने एक बेहतरीन पारी खेली

विजयवाड़ा में चतुष्कोणीय सीरीज (Quadrangular Under-19 Series) के फाइनल में भारत ए ने भारत बी को 66 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। पहले खेलते हुए भारत ए ने 50 ओवर में 359/4 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत बी 48.1 ओवर में 293 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत ए के मुशीर खान (47 गेंद 127* और 2/53) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

भारत ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन टीम को पांचवें ओवर में ही 15 के स्कोर पर आदर्श सिंह (5) के रूप में पहला झटका लगा। यहाँ से अर्शिन कुलकर्णी ने कप्तान उदय सहारन (62) के साथ शतकीय साझेदारी की और स्कोर को 181 तक पहुँचाया। कुलकर्णी ने 112 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 100 रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मुशीर खान अलग ही अंदाज में दिखे और उन्होंने सिर्फ 47 गेंदों में नाबाद 127 रन जड़ दिए। उनकी पारी में छह चौके और 13 छक्के शामिल रहे। प्रियांशु मोलिया ने भी 33 रनों की पारी खेली। वहीं मोहम्मद अमान 15 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह टीम ने पूरे ओवर खेलते हुए 350 से अधिक का स्कोर बनाया। भारत बी के लिए धनुष गौड़ा ने दो विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में भारत बी को पहला झटका 35 और दूसरा 105 के स्कोर पर लगा। यहाँ से विकेटों का सिलसिला शुरू हुआ और स्कोर 158/6 हो गया। हालाँकि, पिछले मैच में शतक लगाने वाले अंश गोसाई ने एक और बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 95 गेंदों में 115 रन बनाये। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए टीम पूरे ओवर खेले बिना ही ऑलआउट हो गई। भारत ए के लिए नमन तिवारी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिये, जबकि मुशीर खान और सौम्य पांडे ने दो-दो विकेट झटके।

बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया

तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में बांग्लादेश ए ने इंग्लैंड ए को 6 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 303/5 का स्कोर बनाया, जवाब में बांग्लादेश ने 49.2 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 307 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। बांग्लादेश के कप्तान अहरार अमिन को 84 गेंदों में नाबाद 108 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications