Pakistan Super League T20 Dream11 Tips: PSL 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल से हुई और 13 अप्रैल को चौथे मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का सामना लाहौर कलंदर्स (QUE vs LAH) के खिलाफ रावलपिंडी में होगा। पहले मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने लाहौर कलंदर्स को 8 विकेट से हराया था, वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने अपने पहले मैच में पेशावर जाल्मी को 80 रनों से बुरी तरह मात दी थी। इस मैच में क्वेटा अपनी लगातार दूसरी जीत की तलाश में होगी, वहीं लाहौर की नज़रें पहली जीत पर रहेगी।
QUE vs LAH के बीच PSL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI
Quetta Gladiators
सऊद शकील (कप्तान), कुसल मेंडिस (कप्तान), फिन एलन, राइली रूसो, हसन नवाज़, फहीम अशरफ, काइल जेमिसन, शोएब मलिक, मोहम्मद आमिर, अबरार अहमद, उस्मान तारिक़
Lahore Qalandars
शाहीन अफरीदी (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), फखर ज़मान, मोहम्मद नईम, डैरिल मिचेल, अब्दुल्लाह शफ़ीक़, डेविड वीजे, सिकंदर रज़ा, जहांदाद खान, हारिस रउफ, आसिफ अफरीदी
मैच डिटेल
मैच - Lahore Qalandars vs Quetta Gladiators, PSL 2025
तारीख - 13 अप्रैल 2025, 8.30 PM IST
स्थान - Rawalpindi Cricket Stadium, Rawalpindi
पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी में पिच से शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है लेकिन इसके बाद यह बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहेगी। टॉस जीतकर दोनों टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है और पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 180 के स्कोर के आसपास रहेगी।
QUE vs LAH के बीच PSL 2025 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: फिन एलन, कुसल मेंडिस, सऊद शकील, फखर ज़मान, डैरिल मिचेल, अब्दुल्लाह शफ़ीक़, सिकंदर रज़ा, मोहम्मद आमिर, अबरार अहमद, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी
कप्तान - फिन एलन, उपकप्तान - अब्दुल्लाह शफ़ीक़
Dream11 Fantasy Suggestion #2: फिन एलन, कुसल मेंडिस, सऊद शकील, फखर ज़मान, हसन नवाज़, अब्दुल्लाह शफ़ीक़, सिकंदर रज़ा, मोहम्मद आमिर, अबरार अहमद, हारिस रउफ, आसिफ अफरीदी
कप्तान - सऊद शकील, उपकप्तान - अबरार अहमद