पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) का दूसरा मुकाबला क्वेटा ग्लेडिएटर्स और पेशावल जाल्मी (QUE vs PES) के बीच 28 जनवरी को कराची में खेला जाएगा।
Quetta Gladiators का प्रदर्शन PSL 2021 में कुछ खास नहीं रहा था और वो आखिरी स्थान पर रहे थे। इस सीजन उनकी नजर बेहतर प्रदर्शन करने पर होगी और वो जीत के साथ ही टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेंगे। दूसरी तरफ Peshawar Zalmi ने पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां उन्हें हार मिली थी।
QUE vs PES के बीच PSL 2022 के दूसरे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Quetta Gladiators
उमर अकमल, अब्दुल वाहिद बंगलजई, बेन डकेट, सरफराज अहमद, इफ्तिकार अहमद, मोहम्मद नवाज, जेम्स फॉकनर, ल्यूक वुड, मोहम्मद हसनेन, नसीम शाह और अशीर कुरेशी।
Peshawar Zalmi
टॉम कैडमोर, इमाम उल हक, शोएब मलिक, मोहम्मद हारिस, शरफेन रदरफोर्ड, बेन कटिंग, हुसैन तलत, सोहेल खान, उस्मान कादिर, मैट पार्किंसन और मोहम्मद उमर।
मैच डिटेल
मैच - Quetta Gladiators vs Peshawar Zalmi
तारीख - 28 जनवरी 2022, 7:30 PM IST
स्थान - कराची
पिच रिपोर्ट
नए गेंद के साथ स्विंग देखने को मिल सकती है और पेसर्स हावी हो सकते हैं। इसी वजह से बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ओस को देखते हुए लक्ष्य का पीछा करना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है और इसी वजह से पहले गेंदबाजी करना दोनों टीमों की पहली पसंद होगी।
QUE vs PES के बीच PSL 2022 के दूसरे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: बेन डकेट, मोहम्मद हारिस, शोएब मलिक, जेम्स फॉकनर, अब्दुल वाहिद, टॉम कैडमोर, हुसैन तलत, इफ्तिकार अहमद, मैट पार्किंसन, उस्मान कादिर और मोहम्मद हसनेन।
कप्तान - बेन डकेट, उपकप्तान - टॉम कैडमोर
Fantasy Suggestion #2: सरफराज अहमद, शरफेन रदरफोर्ड, शोएब मलिक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, टॉम कैडमोर, हुसैन तलत, इफ्तिकार अहमद, मैट पार्किंसन, उस्मान कादिर और मोहम्मद हसनेन।
कप्तान - इफ्तिकार अहमद, उपकप्तान - टॉम कैडमोर