दुबई में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के 23वें मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पेशावर जाल्मी को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया। क्वेटा की टीम ने इस लक्ष्य को 19.2 ओवरो में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। क्वेटा के कप्तान सरफराज अहमद को उनकी ताबड़तोड़ 45 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर जाल्मी की टीम को महज 5 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज कामरान अकमल बिना खाता खोले मोहम्मद नवाज की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए मोहम्मद हफीज और ड्वेन स्मिथ ने 56 रनों की अच्छी साझेदारी की। 61 के स्कोर पर स्मिथ 33 गेंदों पर 49 रनों की धुआंधार पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 1 चौके और 5 छक्के लगाए। मोहम्मद हफीज ने भी 26 गेंदों पर 31 रन बनाए। इसके अलावा रिकी वेसल्स ने नाबाद 31 और कप्तान डैरेन सैमी ने 19 गेंदों पर 36 रन बनाकर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। क्वेटा के लिए शेन वॉटसन ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा की टीम को 30 के स्कोर पर पहला झटका लगा और 11वें ओवर में 84 रन तक उसने 4 विकेट गंवा दिए। पिछले मैच के हीरो रहे शेन वॉटसन ने 25 गेंदों पर 37 और केविन पीटरसन ने 13 गेंदों पर 21 रन बनाए। आखिर में कप्तान सरफराज अहमद ने 31 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। रिली रोसौ ने भी 30 रनों की पारी खेलकर उनका अच्छा साथ दिया। क्वेटा की ये लगातार दूसरी जीत है और अब वो अंक तालिका में 8 मैचो में 5 जीत के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। जबकि पेशावर की टीम इतने ही मैचो में 5 हार के साथ पांचवे पोजिशन पर है। संक्षिप्त स्कोर पेशावर जाल्मी: 157/5 (ड्वेन स्मिथ 49, शेन वॉटसन 26/2) क्वेटा ग्लैडिएटर्स: 158/4 (सरफराज अहमद 45*, हसन अली 25/1)