PSL 2018: क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने रोमांचक मुकाबले में मुल्तान सुल्तान्स को 2 विकेट से हराया

क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग के 17वें मुकाबले में मुल्तान सुल्तान्स को करीबी मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवरो में 152 रन का स्कोर खड़ा किया। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने इस लक्ष्य को 20वें ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुल्तान सुल्तान्स के लिए उमर गुल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर 6 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि उमर गुल की जबरदस्त गेंदबाजी भी मुल्तान को हार से नहीं बचा सकी। इससे पहले क्वैटा ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये निर्णय उस वक्त सही साबित होता दिखा जब महज 3 रन के स्कोर पर मुल्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। अहमद शहजाद एक और कुमार संगकारा बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद 43 रन के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका भी लग गया। 13वें ओवर में महज 81 रन तक मुल्तान सुल्तान्स ने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से कप्तान शोएब मलिक ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 43 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 रनों की नाबाद पारी खेली। किरोन पोलॉर्ड ने भी 6 गेंदों पर 15 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते उतरी क्वेटा की टीम ने भी 14वें ओवर में 90 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए। क्वैटा के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे लेकिन उनके कई बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी उपयोगी पारियां खेलकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। शेन वॉटसन 26, रिली रोसौ 27, रमीज रजा 22, असद शफीक 22, मोहम्मद नवाज 4 गेंदों पर 11 और अनवर अली ने 8 गेंदों पर 15 रन बनाकर 19.5 ओवर में अपनी टीम को रोमांचक तरीके से जीत दिला दी। आखिरी दो गेंदों पर क्वेटा को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे और हसन खान ने किरोन पोलॉर्ड की गेंद पर छक्का लगाकर मैच खत्म कर दिया। मुल्तान के लिए उमर गुल ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 4 ओवरो में 6 विकेट चटकाए लेकिन वो अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। मुल्तान सुल्तान्स की 7 मैचो में ये दूसरी हार है और वो अब भी अंकतालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। जबकि क्वेटा की टीम 3 जीत, 3 हार के साथ चौथे नंबर पर है। संक्षिप्त स्कोर मुल्तान सुल्तान्स: 152/5 (शोएब मलिक 65*, मोहम्मद नवाज 18/1) क्वेटा ग्लैडिएटर्स: 156/8 (रिली रोसौ 27, उमर गुल 24/6)