क्विंटन डी कॉक और हाशिम अमला के शतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने किया श्रीलंका का वाइटवॉश

सेंचूरियन में खेले गए पांचवें एकदिवसीय में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 88 रनों से हराकर सीरीज पर 5-0 से कब्जा कर लिया है। मेजबान टीम ने मेहमानों को कोई मौका नहीं दिया और टी20 सीरीज हारने के बाद एकदिवसीय सीरीज में उनक वाइटवॉश कर दिया। आखिरी मैच में क्विंटन डी कॉक और हाशिम अमला ने शतक लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया और उसके बाद श्रीलंका की टीम एक बार फिर शुरूआती बल्लेबाजों की असफलता के कारण लक्ष्य के आसपास भी नहीं पहुंची। 154 रनों की पारी खेलने वाले हाशिम अमला को मैन ऑफ़ द मैच और सीरीज में 410 रन बनाने वाले फाफ डू प्लेसी को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया लेकिन ये तब गलत साबित हुआ, जब पहले विकेट के लिए हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक के साथ 187 रन जोड़ डाले। अमला ने अपना 24वां एकदिवसीय और 50वां अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा किया। क्विंटन डी कॉक ने अपना 12वां शतक बनाया। डी कॉक के 109 रनों पर आउट होने के बाद अमला ने फाफ डू प्लेसी के साथ 63 रन जोड़े। डू प्लेसी ने 41 रनों की पारी खेली। अमला ने अपने 150 रन पूरे किये और 154 रन बनाकर आउट हुए। अंत में फरहान बेहरदीन ने तेज़ 32 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका ने 384/6 का बड़ा स्कोर बनाया। श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल ने तीन, लहिरू मधुशंका ने दो और जेफ्री वेंडरसे ने एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका को लगातार अन्तराल पर झटके लगते रहे और 82 रनों तक उनके 5 विकेट गिर चुके थे। डिकवेला ने 39 रनों की तेज़ पारी खेली थी। इसके बाद असेला गुनारत्ने ने सचित पथिराना के साथ छठे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। पथिराना 56 रन बनाकर आउट हुए। 24 रनों के अंदर श्रीलंका के तीन विकेट गिरे और स्कोर 199/8 हो गया। असेला ने एक क्षोर सम्भाले रखा और नौवें विकेट के लिए सुरंगा लकमल के साथ नाबाद 97 रन जोड़े और अपना पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा किया। असला गुनारत्ने 114 और लकमल 20 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका ने 50 ओवर में 296/8 का स्कोर बनाया और दक्षिण अफ्रीका ने मैच 88 रनों से अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्रिस मॉरिस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वेन पारनेल ने 2 और इमरान ताहिर ने 1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 384/6 (अमला 154, डी कॉक 109) श्रीलंका: 296/8 (असेला गुनारत्ने 114*, क्रिस मॉरिस 4/31)

Edited by Staff Editor