ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के विकेटकीपर डी कॉक को ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के समान बताया है। उन दोनों दिग्गजों ने डी कॉक की छवि गिलक्रिस्ट के बिलकुल समान बताई है। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम इस वक़्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहाँ उसको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वर्तमान में टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है और इस टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। जिसकी बदौलत दक्षिण अफ़्रीकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट और चटकाने हैं। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका इस टेस्ट मैच को जीत जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट से कहा " गिलक्रिस्ट के संन्यास लेने के बाद मैंने उन जैसा कोई विकेटकीपर नहीं देखा, लेकिन मुझे डी कॉक गिलक्रिस्ट के समान लगते हैं" पोंटिंग के इस कथन का जवाब देते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा "आखिर कौन डी कॉक की तुलना गिलक्रिस्ट से नहीं करना चाहेगा" "वह फ्रंट फुट का शानदार इस्तमाल करते हैं, उनका बैक फुट काफी मज़बूत है, वह काफी संयम के साथ खेलते हैं और बेहतरीन स्कोर बनाते हैं। वह अपनी मर्ज़ी के मुताबिक गेंदबाज़ का इस्तमाल करते हैं" रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान पोंटिंग मानते हैं कि डी कॉक दक्षिण अफ़्रीकी टीम में सातवें क्रम पर बल्लेबाज़ी करने के लिए सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। वहीँ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा "23 साल के इस दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी ने अपने खेल से सभी को काफी प्रभावित किया है। गिलक्रिस्ट से उनकी तुलना न करना बिलकुल गलत होगा। उनकी तुलना पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट से होनी चाहिए। गिलक्रिस्ट के संन्यास के बाद यह पहला मौका है जब कोई दूसरा विकेटकीपर उनके समान दिखाई दिया है। मुझे डी कॉक गिलक्रिस्ट के बिलकुल पास नज़र आते हैं"