SLvSA: क्विंटन डी कॉक को अंतिम दो वनडे मुकाबलों के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का कप्तान बनाया गया

फाफ डू प्लेसी के चोटिल होने के बाद क्विंटन डी कॉक को एकदिवसीय टीम की कप्तानी दी गई है, तो एकमात्र टी20 मुकाबले में जेपी डुमिनी टीम की कमान संभालेंगे। प्लेसी को तीसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए कंधे में चोट लगी थी, जिसके बाद वो श्रीलंका दौरे से बाहर हो गए थे। टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद क्विंटन डी कॉक ने कहा, "मैं इस समय काफी नर्वस हूं और साथ ही में दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं फाफ डू प्लेसी की तरह टीम को आगे ले जाना चाहूंगा और साथ में दूसरे खिलाड़ियों को आगे आने का मौका दूंगा।" आपको बता दें कि क्विंटन डी कॉक ने इससे पहले साल 2012 में दक्षिण अफ्रीका की अंडर 19 टीम की कप्तानी की थी और उसके बाद पहली बार उन्हें कप्तानी का मौका मिला है। इससे पहले इस साल भारत के खिलाफ हुई सीरीज में एडेन मार्करम ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की थी, लेकिन मौजूदा दौरे में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और तीसरे मुकाबले में उन्हें टीम में जगह भी नहीं दी गई थी। टीम के कोच ओटिस गिब्सन ने कहा, "एडेन ने भारत के खिलाफ कप्तानी की थी, लेकिन उनकी फॉर्म इस समय अच्छी नहीं चल रही है। इसी वजह से हमने अगले दो मैचों के लिए क्विंटन डी कॉक को कप्तानी देने का फैसला किया। इससे एडेन के ऊपर ज्यादा दबाव भी नहीं आएगा। वो एक अच्छे खिलाड़ी है और वो जल्द ही फॉर्म में वापसी करते हुए आगे मिलने वाले मौकों का फायदा उठाएंगे।" 5 मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय 3-0 से आगे हैं और अभी भी सीरीज के दो मुकाबले बाकी है। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 8 अगस्त को पल्लेकेले में खेला जाएगा। एकदिवसीय सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच एकमात्र टी20 मुकाबला भी खेला जाएगा।