भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को हमने हाल ही में शायद किसी दूसरे देश की लीग में खेलता हुआ देखा होगा। पूर्व दिग्गज ख़िलाड़ी सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को हम सभी ने इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट में खेलता हुआ देखा है, लेकिन मौजूदा ख़िलाड़ी शायद ही इंग्लैंड में किसी भी प्रकार के टूर्नामेंट खेलते हों।गे अब जल्द ही हम सभी को देखने को मिलेगा कि भारतीय टीम के ख़िलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टेस्ट टीम के स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए काउंटी क्रिकेट के आखिरी सत्र में इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं। क्रिकेट क्लब डायरेक्टर स्टीव रोड्स ने यह पुष्टि की है कि अश्विन और जडेजा काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इच्छुक हैं और साथ ही सभी क्लब भी इन दोनों खिलाड़ियों की इच्छा को समझते हुए इन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए तैयार हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को किसी भी विदेशी टूर्नामेंट में खेलने के लिए अनुमति नहीं दी थी लेकिन साल 2016 में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने काउंटी क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की थी, जिससे वह साल 2018 में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए अपने आप को अच्छे से तैयार कर सकें। हाल ही में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेत्श्वर पुजारा ने डर्बीशायर, यॉर्कशायर और नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेली थी। श्रीलंका सीरीज से पहले वह अपनी मौजूदा काउंटी क्रिकेट टीम नॉटिंघमशायर से काउंटी क्रिकेट खेल कर आये थे। भारतीय खिलाड़ियों खासकर स्पिनर गेंदबाजों का विदेशी पिचों पर प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा है। पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सीरीज गंवाई है लेकिन इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने से भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन विदेशी सरजमीं पर भी बेहतरीन हो सकता है। अश्विन और जडेजा का इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलना भारतीय टीम के लिए बेहतर फैसला माना जा सकता है।