Yashasvi Jaiswal T20I Future: टीम इंडिया में फिलहाल युवा खिलाड़ियों की भरमार है। आईपीएल के माध्यम से कई नए चेहरों ने टीम इंडिया में दस्तक दी है। जिम्बाब्वे से लेकर श्रीलंका दौरे तक टीम इंडिया में बहुत सारे युवा खिलाड़ी देखने को मिले हैं। खिलाड़ियों की संख्या इतनी हो चुकी है कि लगातार सभी को मौका तक नहीं मिल पा रहा है। इन्हीं युवा खिलाड़ियों में से एक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं।
यशस्वी जायसवाल को ज्यादातर टेस्ट और टी20 सीरीज में टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज के रूप में शामिल किया जाता है। वहीं, अब टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच श्रीधर ने कहा है कि अभी तक इस खिलाड़ी की टी20 में टीम इंडिया के लिए जगह पक्की नहीं हुई है। इसके पीछे उन्होंने अहम वजह बताई है।
आर श्रीधर ने यशस्वी जायसवाल की टी20 टीम में जगह को लेकर कही बड़ी बात
यशस्वी जायसवाल को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए आर श्रीधर ने कहा,
"मुझे लगता है कि उसे बहुत प्रतिस्पर्धा मिलेगी। साई सुदर्शन उसके पीछे पड़े हैं। अभिषेक शर्मा भी उसके पीछे पड़े हैं। लेकिन यशस्वी ने टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, इंग्लैंड के खिलाफ हमने उसे शतक और फिर दोहरा शतक बनाते देखा। उसके पास बड़ी पारी खेलने की भूख है। वह टी20 क्रिकेट खेल सकता है जैसा कि उसने आईपीएल और हाल ही में जिम्बाब्वे सीरीज में दिखाया है।"
इन खिलाड़ियों को बताया जायसवाल के लिए चुनौती
आर श्रीधर ने अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को जायसवाल के लिए चुनौती बताया है। जिम्बाब्वे दौरे पर भी अभिषेक, जायसवाल और गिल को खेलते हुए देखा गया था। इन तीनों ने कमाल का प्रदर्शन किया था। इसके अलावा पूर्व कोच ने बताया कि आज के समय में सलामी बल्लेबाज की जगह उसकी मौजूदा फॉर्म तय करती है। यानी जिस खिलाड़ी की मौजूदा फॉर्म अच्छी होगी, उसको ही सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में चुना जाएगा।
बता दें कि जायसवाल को टी20 विश्व कप 2024 के लिए भी टीम इंडिया में चुना गया था। लेकिन इस टूर्नामेंट में उनको प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था। विश्व कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की थी। हालांकि, कोहली का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा था लेकिन फिर भी जायसवाल को एक भी मैच में नहीं खिलाया गया था।