भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर टीम इंडिया के पूर्व फील़्डिंग कोच आर श्रीधर ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि हमेशा शांत स्वभाव में रहने वाले धोनी को एक बार काफी गुस्सा आ गया था। श्रीधर के मुताबिक भारतीय टीम की फील्डिंग उस मुकाबले में काफी खराब रही थी और इसी वजह से धोनी काफी नाराज हो गए थे और फील्डिंग स्टैंडर्ड ऊपर उठाने को कहा था।
एम एस धोनी की अगर बात करें तो वो अपने शांत स्वभाव के लिए मशहूर हैं। मैदान में काफी कम बार उन्हें गुस्सा होते देखा गया और इसी वजह से उन्हें कैप्टन कूल कहा जाता है। एम एस धोनी के शांत स्वभाव का लोग उदाहरण देते हैं। कई मैचों में विपरीत परिस्थितियों में वो काफी शांत रहे और इसी वजह से उनकी काफी तारीफ होती थी।
एम एस धोनी खराब फील्डिंग की वजह से काफी नाराज हुए थे - आर श्रीधर
हालांकि एक मैच ऐसा भी हुआ था जिसमें एम एस धोनी को काफी गुस्सा आ गया था। आर श्रीधर ने इस मुकाबले को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपनी किताब में लिखा,
जब मैं भारतीय टीम के साथ नया-नया जुड़ा था, धोनी के इनपुट के बाद वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए हमने फील्डिंग पर काफी फोकस करना शुरू किया था। हम लोग 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में मैच खेल रहे थे। इस मैच को हमने काफी आसानी से जीता था लेकिन फील्डिंग काफी खराब रही थी। जिस तरह का प्रदर्शन खिलाड़ियों ने फील्डिंग में किया था उससे एम एस धोनी काफी नाराज थे।
आपको बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने 48 रनों से जीत हासिल की थी। उन्हें पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और इसी वजह से इस मुकाबले में जीत हासिल करना काफी जरूरी था।