आर विनय कुमार को भारतीय टीम में वापसी का भरोसा

कर्नाटक के तेज गेंदबाज आर विनय कुमार को उम्मीद है कि वो भारतीय टीम में वापसी जरुर करेंगे। वो इस वक्त अपना पूरा ध्यान घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने पर लगा रहे हैं, ताकि चयनकर्ताओं को प्रभावित कर सकें। इस रणजी सीजन में विनय कुमार अब तक 3 मैचों में 20 विकेट चटका चुके हैं, वो गेंद और बल्ले दोनों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी अच्छे प्रदर्शन की बदौलत वो भारतीय टीम में एक बार फिर से जगह बनाना चाहते हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि उन्हें अपने बेहतरीन खेल का ईनाम जरुर मिलेगा। विनय कुमार ने कहा कि प्रदर्शन के आधार पर मैं टीम में आ सकता हूं। मुझे इस बात में कोई भी शक नहीं है कि मैं टीम में वापसी कर सकता हूं, लेकिन बस मुझे एक मौका मिलने की जरुरत है। उन्होंने आगे कहा कि आप लक्ष्य तक पहुंच भी सकते हैं और नहीं भी पहुंच सकते हैं लेकिन इस तरह की चुनौतियों से आपको बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। दिन खत्म होने पर जब मैं अपने कमरे में जाता हूं तो जिस तरह से मैंने गेंदबाजी की होती है उससे मुझे खुशी मिलती है। मेरे लिए फील गुड फैक्टर काफी अहम है। गौरतलब है विनय कुमार ने भारतीय टीम की तरफ से अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 4 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उस मैच में उन्होंने 102 रन लुटाए थे, इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। विनय कुमार ने 2014-15 के रणजी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत कर्नाटक की टीम ने रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा ईरानी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी भी कर्नाटक के नाम रही थी। भारतीय टीम में इस वक्त भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में विनय कुमार की वापसी कब होती है ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now