दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किये थे लेकिन इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को आउट करने के बाद उनके प्रति खराब रवैया दर्शाया, जिसको लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने उन्हें सजा देने का विचार किया है। आईसीसी रबाडा को आगामी दो टेस्ट मैचों में निलंबित कर सकती है। रबाडा को आईसीसी के अनुशासन नियम के लेवल 2 का दोषी पाया गया है, इसलिए उन्हें इस सीरीज के बाकी मैचों के लिए बाहर होना पड़ सकता है। आईसीसी के नियमों के उल्लंघन करने के बाद रबाडा लेवल 2 के दोषी पाए गए और उन्हें दूसरे मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सुनवाई के लिए बुलाया जायेगा, जहाँ कगिसो रबाडा अपने ऊपर लगे जुर्माने और सजा को लेकर आईसीसी से अपील कर सकते हैं। कगिसो रबाडा के पास पहले से ही 5 डी मेरिट्स पॉइंट्स हैं और उन्हें पहले भी एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था, इसलिए उन्हें दोबारा से खराब व्यहवार के कारण दो मैचों के लिए बैन किया जा सकता है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में पहले टेस्ट में भी विवादों का सिलसिला देखने को मिला था। डरबन टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रलियाई ऑफ़ स्पिनर नाथन लायन ने असभ्य तरीके से दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के ऊपर गेंद फेंकी थी, जिसके लिए उनपर जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद डेविड वॉर्नर और क्विंटन डी कॉक के बीच झगड़ा देखने को मिला, जिसकी चर्चा अगले कुछ दिनों तक देखने को मिली। अगर आईसीसी ने कगिसो रबाडा को आगामी दो टेस्ट के लिए निलंबित कर दिया, तो मेजबान टीम के लिए टेस्ट सीरीज में मुश्किलें बढ़ सकती है। रबाडा का मौजूदा फॉर्म शानदार है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट हासिल किये और बल्ले से भी 29 रनों का अहम योगदान दिया है।