कगिसो रबाडा और शॉन पोलक ने टीम के नए हेड कोच को लेकर दी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं

Rahul

दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के नए कोच ओटिस गिब्सन के प्रति अपने अच्छे विचार प्रकट किये साथ ही उन्होंने गिब्सन का टीम में हेड कोच होना टीम के भविष्य के लिए बेहतरीन बताया है।

कगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के निजी न्यूज़ चैनल से नए कोच गिब्सन को लेकर कहा कि मुझे पता है, उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ शानदार काम किया है। उन्हें कोचिंग का बहुत अनुभव है। मैंने उनसे बहुत दफा बात की और वह एक अच्छे इन्सान हैं लेकिन मैंने उनसे क्रिकेट को लेकर अभी तक कोई बात नहीं की। मैं उनसे मिलने को बेहद उत्साहित हूँ क्योंकि हमारी टीम में मौजूद सभी अनुभवी ख़िलाड़ी उनके उम्दा कार्य और चरित्र की बात करते हैं।

कगिसो रबाडा के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर और कप्तान शॉन पोलक ने भी रबाडा के विचारों पर अपनी सहमति जाहिर की। पोलक ने कहा कि गिब्सन एक अच्छे कोच हैं और दक्षिण अफ्रीका में उनका शामिल होना टीम के लिए शानदार रहेगा। गिब्सन को दक्षिण अफ़्रीकी टीम की ताकत और कमजोरी का अच्छे से ज्ञान है क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर वह दक्षिण अफ़्रीकी टीम की बारीकियों पर नजर रखे हुए थे। इसलिए वह दक्षिण अफ्रीका टीम के सभी पॉइंट्स को ध्यान में रखते हुए सुधार करते हुए नजर आयेंगे।

ओटिस गिब्सन को दक्षिण अफ्रीका का नया कोच रसल डोमिंगो के स्थान पर चुना जायेगा। डोमिंगो का कोच का करार सितंबर महीने में ख़त्म हो जायेगा। गिब्सन ने इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में कार्य किया था साथ ही वह पहले भी वेस्टइंडीज टीम के हेड कोच रह चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच के रूप में उनकी पहली चुनौती आगामी बांग्लादेश का दक्षिण अफ्रीका दौरा होगा। बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट, 4 एकदिवसीय और 2 टी20 मैच खेले जायेंगे। गिब्सन अपने पहली कोच की परीक्षा में बांग्लादेश के खिलाफ और दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी के साथ साझेदारी में कितना कामयाब होंगे, यह आने वाले समय में पता चल जायेगा।