दक्षिण अफ्रीका की लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मुसीबतें तब और बढ़ गई जब उसके तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पर एक टेस्ट मैच का बैन लगा और अब वो ट्रेंटब्रिज टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। प्रोटीज टीम के लिए लॉर्ड्स टेस्ट में कुछ भी अच्छा नहीं घट रहा है। पहले मेजबान इंग्लैंड ने 4 विकेट जल्दी गिरने के बावजूद पहली पारी में 458 बनाए। इसे बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई और दिन की समाप्ति तक उसने 5 विकेट खोकर 214 रन बना लिए थे। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल करने का दोषी पाया गया है। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद रबाडा ने गाली दी थी। Kagiso Rabada has been suspended for the second Test against England at Trent Bridge. https://t.co/v9CjhFLKfh pic.twitter.com/cJpH7h87Lp? ICC (@ICC) July 7, 2017 रबाडा पर एक टेस्ट मैच का बैन सिर्फ स्टोक्स को गाली देने की वजह से नहीं लगा है। दरअसल, कागिसो रबाडा ने फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वन-डे सीरीज में भी अपशब्द का इस्तेमाल किया था। कैप्टाउन वन-डे में उन्होंने बल्लेबाज निरोशन डिकवेला के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद उनके 3 अंक काट लिए गए थे। अब एक बार फिर उन्होंने बेन स्टोक्स के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही किया, जिसकी वजह से उनका एक अंक और कटा। चूंकि रबाडा के 4 नकरात्मक अंक हो गए, इस वजह से उन पर एक टेस्ट मैच का बैन लग गया।