ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को गुजरात जायंट्स ने बनाया अपना हेड कोच, बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच के नाम का भी हुआ खुलासा 

रचेल हेंस को गुजरात जायंट्स ने अपना हेड कोच बनाया है
रचेल हेंस को गुजरात जायंट्स ने अपना हेड कोच बनाया है

गुजरात जायंट्स ने शुक्रवार, 3 जनवरी को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रचेल हेंस को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन संस्करण के लिए टीम का हेड कोच बनाये जाने की घोषणा की। हेंस ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अब वह कोचिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएँगी। गुजरात जायंट्स ने हेड कोच के अलावा कोचिंग स्टाफ के अन्य नामों का भी खुलासा कर दिया है। तुषार अरोठे को टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। पूर्व भारतीय स्पिनर नूशिन अल खादीर को गेंदबाजी कोच बनाया गया है जबकि गावन ट्विनिंग को फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है। इससे पहले गुजरात जायंट्स ने मेंटर और एडवाइजर के तौर पर पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज को अपने साथ जोड़ा था।

Ad

ऑस्ट्रेलिया की यह खिलाड़ी पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं। इस खिलाड़ी ने अपने करियर में कई सालों तक टीम की उपकप्तानी भी संभाली थी। हेंस ने अपने करियर में छह टेस्ट मैचों में 34.81 की औसत से 383 रन बनाए, 77 वनडे मैचों में उन्होंने 39.76 की औसत से 2585 रन बनाए, वहीं 84 टी20 में 117.72 के स्ट्राइक रेट से 850 रन बनाए।

फ्रेंचाइजी की तरफ से जारी किये बयान में, मिताली राज ने कहा,

रचेल हेंस, नूशिन अल खादीर, तुषार अरोठे और गावन ट्विनिंग निश्चित रूप से टीम के प्रदर्शन को आगे ले जाएंगे। न केवल उन्होंने अपनी भूमिकाओं में अपने लिए एक जगह बनाई है, बल्कि उनके लचीलेपन की कहानियां [भी] टीम के लिए एक प्रेरणा होंगी।

गुजरात जायंट्स का हेड कोच बनने पर रचेल हेंस ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया

रचेल हेंस ने मिताली राज के साथ गुजरात टाइटंस में काम करने को लेकर उत्सुकता जताई। उन्होंने कहा,

महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट परिदृश्य के लिए एक रोमांचक अतिरिक्त है। अडानी स्पोर्टलाइन के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स के साथ उद्घाटन सत्र में शामिल होने और शानदार मिताली राज के साथ काम करने का अवसर कुछ ऐसा है जिसका मैं वास्तव में इंतजार कर रही हूं। हमने एक अद्भुत कोचिंग टीम बनाई है, जिसमें नूशिन अल खादीर, तुषार अरोठे और गावन ट्विनिंग शामिल हैं, जो अपने समृद्ध अनुभव को बोर्ड पर लाएंगे जो टीम को क्रिकेट का एक रोमांचक ब्रांड खेलने में मदद करेगा जिसे हमारे प्रशंसकों को देखने में आनंद आएगा।
Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications