CSK के लिए ये खिलाड़ी मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर हो सकता है...प्रमुख बल्लेबाज को लेकर आया बयान

रचिन रविंद्र को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने
रचिन रविंद्र को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आईपीएल 2024 में रचिन रविंद्र के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक आईपीएल के इस सीजन के दौरान रविंद्र सीएसके के लिए मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी हो सकते हैं।

रचिन रविंद्र को आईपीएल ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 करोड़ 80 लाख की रकम में खरीदा था। उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना तय माना जा रहा है और टीम यही उम्मीद करेगी कि वो बेहतर प्रदर्शन करें। आईपीएल 2024 के आगाज से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे इंजरी की वजह से लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं। कॉनवे को सर्जरी करानी पड़ेगी और इसी वजह से हम कह सकते हैं कि कॉनवे आईपीएल 2024 के पहले हाफ से पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं। उनकी अनुपस्थिति में टीम के लिए रचिन रविंद्र भी ओपन कर सकते हैं।

रचिन रविंद्र अपने जीवन के बेस्ट फॉर्म में हैं - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक रचिन रविंद्र काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं और वो आईपीएल में जमकर रन बना सकते हैं। उन्होंने कहा,

मुझे अभी भी लगता है कि सीएसके की टीम काफी अच्छा करेगी। वे कुछ ना कुछ करके किसी की तलाश कर ही लेते हैं। यहां पर उन्होंने रचिन रविंद्र को पहले ही कॉनवे के बैकअप के तौर पर बरकरार रखा है। उनके लिए वर्ल्ड कप काफी अच्छा गया था और हाल ही में उन्होंने टेस्ट मैचों में भी काफी रन बनाए थे। वो अपने जीवन के बेस्ट फॉर्म में हैं। हालांकि उनके टी20 के आंकड़े उतने अच्छे नहीं हैं लेकिन ये चीज उनके लिए कारगर हो सकती है, क्योंकि वो सीएसके के लिए खेल रहे हैं। उनके पास मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर बनने की पूरी क्षमता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now